इंगलैंड से पहुंचे 250 श्रद्धालु गुरुद्वारा संतघाट साहिब में कर रहे लंगर की सेवा

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2019 - 08:59 AM (IST)

सुल्तानपुर लोधी(सोढी): श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550वें प्रकाशोत्सव मौके विभिन्न देशों से संगत सुल्तानपुर लोधी में दर्शनों के लिए आ रही है, वहीं इंगलैंड से 250 के करीब श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री संतघाट साहिब में पावन मूल-मंत्र अस्थान पर गुरु नानक निष्काम सेवक जत्था बर्मिघम के मुख्य सेवादार भाई महिंदर सिंह व संत बाबा हरभजन सिंह भलवान किला आनंदगढ़ श्री आनंदपुर साहिब वालों की ओर से 8 एकड़ पंडाल में लगाए गुरु के लंगर संगत को बांट रहे हैं।

सत्गुरु पातशाह के 550वें प्रकाशोत्सव मौके इंगलैंड से विशेष तौर पर सुल्तानपुर लोधी पहली बार नतमस्तक होने के लिए आए बलजीत सिंह ने बताया कि उनको श्री गुरु नानक देव जी की पावन चरण स्पर्श प्राप्त नगरी सुल्तानपुर लोधी में गुरुद्वारा श्री बेर साहिब जी, गुरुद्वारा श्री हट साहिब व अन्य गुरुघरों के दर्शन कर खुशी हुई है। एक अन्य श्रद्धालु कुलवंत सिंह यू.के. ने बताया कि यहां आकर सत्गुरु नानक साहिब जी की शिक्षाओं के बारे में विशेष जानकारी मिली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News