पति करता था दहेज के लिए परेशान, गर्भवती की मौत

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2019 - 10:41 AM (IST)

फगवाड़ा(जलोटा): फगवाड़ा में गर्भवती महिला की बच्चे सहित मौत होने के मामले में पुलिस ने मृतका की मां के बयान को आधार बना उसके आरोपी पति व सास के खिलाफ शादी पश्चात दहेज के लिए परेशान करने के आरोप में धारा 498-ए आई.पी.सी. के तहत केस दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार मृतका लवली की मां हरपाल कौर वासी सतनामपुरा ने पुलिस को बताया कि उसकी बेटी लवली की शादी करीब 3 वर्ष पहले सतपाल पुत्र मक्खन वासी गांव मौली फगवाड़ा के साथ हुई थी। उसने आरोप लगाया कि शादी के बाद उसका आरोपी दामाद व मृतका की सास उसे दहेज की मांग कर परेशान करते चले आ रहे हैं। हरपाल कौर ने बताया कि लवली के गर्भवती होने के बाद उसका आरोपी दामाद सतपाल उसे मायके घर छोड़ गया और फिर कभी वापस लेने नहीं आया। लवली का स्वास्थ्य बिगडऩे के पश्चात उसे सिविल अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों की टीम ने उसे बढिय़ा उपचार के लिए एक बड़े अस्पताल के लिए रैफर कर दिया जहां पर लवली और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई।  पुलिस ने मृतका लवली की लाश को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शव गृह भेज दिया है। पुलिस ने उसके आरोपी पति सतपाल व सास ङ्क्षबदर पत्नी मक्खन के खिलाफ आई.पी.सी. की धारा-498 ए आई.पी.सी. के तहत पुलिस केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha