मांगों को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

punjabkesari.in Saturday, Jun 02, 2018 - 12:47 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): फगवाड़ा में मुख्य डाकघर के समक्ष जी.डी.एस. यूनियन द्वारा 7वें पे-कमिशन की रिपोर्ट लागू करवाने व अपनी अन्य मांगों के समर्थन में धरना-प्रदर्शन करने का दौर निरंतर जारी है। इसके तहत आज उक्त रोष धरना 11वें दिन में प्रवेश कर गया।

धरने में विभिन्न आंदोलनकारी प्रवक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण डाक सेवकों के हितों के प्रति केंद्र सरकार का रवैया भेदभावपूर्ण व अनैतिक बना हुआ है। इसके चलते संबंधित डाक सेवकों के दिलों में केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ रोष निरंतर बढ़ता चला जा रहा है। उनकी मुख्य मांगों में 7वें पे-कमिशन की रिपोर्ट में ग्रामीण डाक सेवकों को शामिल करना, ग्रामीण डाक सेवकों की पूरे वेतन स्केल के साथ सेवाओं को रैगुलर करने व खाली पदों को जल्द भरना शामिल है। इस मौके पर आंदोलनकारियों द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई, वहीं उक्त हड़ताल के चलते ग्रामीण इलाकों में पिछले 10 दिनों से पासपोर्ट, पार्सल, रजिस्ट्री, स्पीड पोस्ट, सेविंग सेवाओं के लिए आने वाले लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।  

swetha