बारिश व ठंडी हवाओं ने दिलाया कंपकंपी का अहसास

punjabkesari.in Saturday, Mar 18, 2023 - 11:31 AM (IST)

कपूरथला : गत कुछ दिनों से मौसम में आ रहे बदलाव के कारण लोगों को गर्मी का अहसास होने लगा तथा लोग सड़कों पर हलके कपड़े पहन कर घूमने लगे थे। वहीं गत दिन देर शाम मौसम में आए बदलाव के कारण ठंडी हवाओं की दस्तक से लोगों ने गर्मी से राहत महसूस की जबकि शुक्रवार की प्रात: सुबह से आरंभ हुई हल्की बारिश और ठंडी हवाओं ने लोगों को ठंड का दोबारा अहसास दिला दी। पूरा दिन आसमान पर घने बादल छाए रहे तथा चल रही ठंडी हवाओं ने लोगों को कंपकंपी का अहसास दिला दिया। पैदल जाने वाले राहगीर तथा दोपहिया वाहन चालक छाते के सहारे अपने गंतव्य की ओर बढ़ते नजर आए।

बाजार व सड़कों पर भीड़ रही कम

शुक्रवार की सुबह से देर शाम तक हो रही बूंदाबांदी के कारण जहां क्षेत्र की मुख्य सड़कें कीचड़ जैसी नजर आई। वहीं आम दिनों के मुकाबले सड़कों पर यातायात भी काफी कम नजर आया। केवल जरूरी कामकाज पर जाने वाले लोग ही सड़कों पर आते-जाते नजर आए। वहीं बारिश के कारण बाजारों में भी आम दिनों के मुकाबले भीड़ काफी कम रही।

आने वाले दिनों में मौसम बना रहेगा सुहावना

यदि मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में आसमान में बादल छाए रहने के साथ-साथ ठंडी हवाएं भी चलेंगी। इससे लोगों को हल्की ठंड का अहसास अभी भी करना पड़ेगा। बारिश व ठंडी हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान 14-15 डिग्री सैल्सियस तथा अधिकतम तापमान 25-27 डिग्री सैल्सियस के बीच रहने की संभावना है। इससे मौसम अभी सुहावना बना रहेगा तथा लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News