बरसात का कहर, रत्नपुरा में एक मकान हुआ ध्वस्त, 8 लोग बाल-बाल बचे

punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2019 - 01:21 PM (IST)

फगवाड़ा(जलोटा): फगवाड़ा में हुई भारी बरसात एक बार फिर लोगों के लिए मुसीबत बनकर बरसी। इस दौरान स्थानीय घनी आबादी वाले रत्नपुरा इलाके में स्थित एक मकान ध्वस्त हो गया। सुखद पहलू यह रहा कि उक्त हादसे में तब संबंधित घर में मौजूद रहे 8 लोग मकान के मलबे के नीचे नहीं फंसे। इलाके के कांग्रेसी पार्षद तरनजीत सिंह वालिया ने घटे घटनाक्रम संबंधी बताया कि बरसात के  दौरान उक्त मकान का एक हिस्सा ध्वस्त हो गया। श्री वालिया ने कहा कि गनीमत यह रही है कि जब मकान का एक हिस्सा गिरा तब संबंधित परिवार के आधा दर्जन से ज्यादा सदस्य अन्य हिस्से में थे।

 इस दौरान फगवाड़ा में हुई भारी वर्षा के चलते एक बार फिर शहर के दशमेश नगर सहित कई अन्य हिस्सों में  जलभराव हो गया जिसके कारण लोगों को भारी मुसीबतों को झेलते पाया गया। फगवाड़ा वासियों ने कहा कि वो हैरान हैं कि फगवाड़ा में हर बार होती बरसात के दौरान इसी भांति कहर बरसता है और लोगों को भारी परेशानी होती है। लेकिन हमारे राजनेताओं को जनता का यह दर्द न तो दिखाई देता है और न ही बने हुए हालात की सुध लेने की फुर्सत होती है। हमारे राजनेता सिर्फ चुनावी मौसम में विकास हो रहा है, विकास करवा देंगे आदि लोक लुभावनी बातें कर चले जाते हैं और आम जनता की समस्या जस की तस बनी रहती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News