शहर में हुई 12 एम.एम. बारिश

punjabkesari.in Friday, Feb 15, 2019 - 10:30 AM (IST)

कपूरथला (गुरविन्दर कौर): मौसम में हो रहे बदलावों के कारण गत कुछ दिनों से आसमान में छाए बादलों व हो रही बरसात के बाद आज फिर आसमान में बादल छाए रहने से पूरा सुबह से लेकर देर शाम तक भारी बारिश होती रही। सुबह से हो रही बारिश ने जन-जीवन पर काफी असर डाला। बारिश व तेज हवाओं के कारण ठंड में काफी इजाफा हुआ, जिससे बचने के लिए लोग घरों में ही दुबके रहे। बारिश के कारण जहां सड़के सुनसान रही, वहीं बाजारों में भी पूरा दिन सन्नाटा छाया रहा, जिसके कारण दुकानदार आम दिनों के मुकाबले जल्दी अपनी दुकानें बंद करके घर को चले गए। मौसम विभाग के अनुसार आज अधिकतम तापमान 22 डिग्री व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सैल्सियस रहा। इसके अलावा सुबह से लेकर देर शाम तक कुल 12 एम.एम. बारिश दर्ज की गई। दूसरी ओर सुबह से शुरु हुई बारिश के कारण पूरा शहर जलमग्न हो गया। विशेष तौर पर माल रोड़, कचैहरी चौक, चारबत्ती चौक, कोटू चौक आदि कई क्षेत्रों में करीब डेढ़ फुट तक पानी एकत्रित हो गया। जिसके कारण दो पहिया वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। 

सड़कों पर पानी खड़ा होने के कारण वाहन चालकों को गड्ढें दिखाई न देने के कारण इन गड्ढों की चपेट में आ गए। जिससे उनके वाहनों को कुछ हद तक नुक्सान झेलना पड़ा। मौसम माहिरों की माने तो आए दिन हो रही बारिश जहां गेहूं की खेती करने वाले किसानों के लिए लाभदायक साबित हो रही है, वहीं सब्जियों व आलू की फसल वाले किसानों को भारी नुक्सान झेलना पड़ सकता है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News

Related News