केंद्रीय जेल में 7 हवालातियों से 5 मोबाइल व 5 सिम कार्ड बरामद

punjabkesari.in Friday, Nov 09, 2018 - 12:07 PM (IST)

कपूरथला(भूषण): केंद्रीय जेल कपूरथला में जेल प्रशासन द्वारा चलाई गई चैकिंग मुहिम के दौरान विभिन्न बैरकों में सर्च के दौरान 7 हवालातियों से 5 मोबाइल फोन तथा 5 सिम कार्ड बरामद हुए हैं। सभी हवालातियों के खिलाफ थाना कोतवाली में मामला दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार प्रदेश की जेलों को नशे व अवैध फोनों से मुक्त करवाने के उद्देश्य से ए.डी.जी.पी. जेल रोहित चौधरी के आदेशों पर ए.आई.जी. केंद्रीय जेल एस.पी. खन्ना की निगरानी में जेल प्रशासन द्वारा विगत रात्रि सर्च मुहिम चलाई गई। जिसके तहत सहायक सुपरिंटैंडैंट जसविंदर सिंह के नेतृत्व में जब बैरक नंबर-8 के कमरा नंबर-4 की तलाशी ली गई तो सर्च के दौरान सुखदेव सिंह उर्फ सन्नी पुत्र जसवंत सिंह निवासी गांव सुखाला थाना श्री हरगोबिंदपुर जिला गुरदासपुर से एक मोबाइल फोन व सिम कार्ड बरामद हुआ। 

वहीं जेल प्रशासन की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बैरक नंबर-8 के कमरा नंबर-4 के तलाशी के दौरान हवालाती रविंदर सिंह उर्फ मन्ना पुत्र लखविंदर सिंह निवासी कुष्ठ आश्रम थाना सिटी कपूरथला, हवालाती लखदीप सिंह पुत्र लखविंदर सिंह निवासी बाईपास कालोनी थाना सिटी कपूरथला तथा हवालाती गौरव उर्फ टिबरी पुत्र जोगिंदरपाल निवासी मोहल्ला शहरिया थाना सिटी कपूरथला जोकि एक ही खड्ढे पर लेटे हुए थे, के बिस्तर की तलाशी के दौरान एक मोबाइल फोन व सिम कार्ड बरामद हुआ। वहीं सहायक सुपरिंटैंडैंट सुशील कुमार के नेतृत्व में बैरक नंबर के कमरा नंबर-5 की तलाशी के दौरान हवालाती गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र नसीब चंद निवासी गांव किंगरा चोवाला थाना भोगपुर जिला जालंधर की तलाशी के दौरान एक मोबाइल फोन तथा सिम कार्ड बरामद हुआ।

दूसरी ओर सहायक सुपरिंटैंडैंट हरदेव सिंह ठाकुर के नेतृत्व में बैरक नंबर-2 के कमरा नंबर-3 तथा बैरक नंबर-3 के कमरा नंबर-5 की तलाशी के दौरान हवालाती सुखदेव सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी फौजी कालोनी जिला कपूरथला तथा हवालाती लखबीर सिंह पुत्र शिंदरपाल सिंह निवासी गांव काहलवा से 2 मोबाइल फोन तथा 2 सिम कार्ड बरामद हुए। बरामद पांचों मोबाइल फोन व सिम कार्ड आरोपियों तक जेल में कैसे पहुंचे तथा इनको जेल में पहुंचाने वाले लोग कौन थे इस संबंधी पूछताछ के लिए सभी आरोपियों को जल्दी ही प्रोडक्शन वारंट पर थाना कोतवाली लाया जाएगा।  

Vatika