निम्मा चौक में लगा टेढ़ा बिजली खंभा कभी भी बन सकता है खतरा

punjabkesari.in Monday, Sep 17, 2018 - 12:14 PM (IST)

फगवाड़ा (मुकेश): फगवाड़ा के प्रमुख निम्मा चौक के चौराहे पर स्थित व गुलाटी स्टेशनरी मार्ट के बाहरी ओर लगा बिजली की तारों से सटा भारी लोहे का खंभा जहां एक ओर चौराहे की खूबसूरती पर धब्बा है, वहीं राहगीरों व क्षेत्र के दुकानदारों के लिए खतरे की घंटी बना हुआ है। प्राप्त विवरण के तहत श्रीकृष्ण जन्माष्टमी वाले दिन अज्ञात वाहन ने बिजली का खंभा टक्कर मार टेढ़ा कर दिया था।

हालांकि उस वक्त कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ था। इस बाबत गुलाटी स्टेशनरी मार्ट के मालिकों से बात हुई तो उन्होंने कहा कि जब से दुकान के बाहर लगा खंभा टेढ़ा हुआ है, तभी से दुकानदारी करने में दिक्कत आ रही है, साथ ही करंट लगाने का भय भी ग्राहकों को सताता रहता है।इस समस्या बाबत वह बिजली विभाग के स्टाफ को कई बार अवगत करवा चुके हैं, मगर परिणाम शून्य ही है। हालांकि कई बार विभाग से किसी कर्मचारी का फोन आ जाता है कि आपकी कम्प्लेंट दूर हो गई है या नहीं। इस बाबत बिजली विभाग के एक्सियन परमिन्द्र सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा कि शीघ्र खंभे को सीधा करवाने के आदेश जारी कर इसे सीधा करवा दिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News