निजी फाइनांस कंपनी में डकैती का मामला, रिकवरी अधिकारी ही निकला मास्टरमाइंड, 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jan 10, 2022 - 11:16 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): फगवाड़ा में गत दिनों स्थानीय ध्यान सिंह कॉलोनी में एक निजी फाइनांस कंपनी में हुई डकैती के मामले को फगवाड़ा पुलिस ने ट्रेस करते हुए निजी कंपनी के रिकवरी अधिकारी सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके हवाले से दो मोटरसाइकिल, लूटी गई तिजोरी और रकम का कुछ हिस्सा बरामद करने की सूचना मिली है। वर्णनयोग्य है कि पुलिस ने डकैती होने के बाद निजी कंपनी के कर्मचारी सुखदेव सिंह के बयान पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच की तो पुलिस को कई अहम सुराग मौके से मिले थे। इसी दौरान सब इंस्पेक्टर सिकंदर सिंह इंचार्ज सी.आई.ए. स्टाफ फगवाड़ा की पुलिस टीम और सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह एस.एच.ओ. थाना सतनामपुरा फगवाड़ा की पुलिस टीम को सूचना मिली कि टी प्वाइंट गांव पंडवा के करीब दो युवक जो गांव घुड़का की तरफ से दो मोटरसाइकिलों पर आ रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने जब नाकेबंदी की और इनको मौके से गिरफ्तार किया तो आरोपियों ने अपना नाम प्रदीप सिंह उर्फ प्रदीप पुत्र भोला सिंह वासी पत्ती निलोवाल बिलगा जिला जालंधर देहाती और दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम अजय पाल सिंह पुत्र दलबीर सिंह वासी गांव दीनेवाल जिला तरनतारन बताया। पुलिस ने जब इनसे सख्तीं से पूछताछ की तो इन के हवाले से 115000 रुपए बरामद हुए और इन्होंने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूलते हुए वारदात में प्रयोग किए गए दोनों मोटरसाइकिल बरामद करवाएं और यह भी माना कि इनके साथ इनका तीसरा साथी शीरा उर्फ सीरू वासी पिंडया जिला तरनतारन ने मिलकर प्रदीप सिंह जो पहले गांव जंडियाला में इसी निजी कंपनी सैटिन क्रैडिट केयर नैटवर्क लिमिटेड प्राइवेट बैंक की ब्रांच में रिकवरी अधिकारी था और इसने अजयपाल सिंह को कर्जा दिया हुआ है। इस कारण इन दोनों में पिछले कुछ समय से काफी मेल मिलाप रहा है और अब करीब एक महीने से प्रदीप सिंह की बदली जिला होशियारपुर ब्रांच में हुई है। जो अजयपाल सिंह और प्रदीप सिंह ने मोबाइल फोन पर इस वारदात को अंजाम देने के लिए साजिश रची और अपने साथ शीला उर्फ सीरू जोकि अजयपाल सिंह का करीबी दोस्त है को भी शामिल कर लिया।


 3 जनवरी की रात अजय पाल और शीरा उर्फ सीरू दोनों बस यात्रा कर  प्रदीप सिंह के घर पहुंच गए थे और सोची समझी योजना के तहत प्रदीप सिंह के घर से दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर सुबह करीब 9:00 बजे फगवाड़ा में इन्होंने वारदात को अंजाम दे दिया और सैटिन क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड प्राइवेट बैंक के कार्यालय में रखी तिजोरी जिसमें करीब 411000 रूपए की नकदी थी उसको लूट लिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पुलिस में लूटी गई तिजोरी और वारदात के समय प्रयोग किए गए मोटरसाइकिल बरामद कर लिए हैं और तीसरा आरोपी शीरा उर्फ सीरू की तलाश में पुलिस द्वारा उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। संभावना है कि उसको जल्द गिरफ्तार कर उससे लूटी गई बाकी रकम भी बरामद कर ली जाएगी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर हासिल किया जाएगा और इनसे डकैती संबंधी सख्तीं से पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी और सनसनीखेज खुलासे हो सकते हैं। पुलिस तफ्तीश जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News