हर चौक में नाका, हर गली में पुलिस फिर भी हो रही चोरियां

punjabkesari.in Saturday, Apr 21, 2018 - 12:57 PM (IST)

फगवाड़ा(जलोटा): फगवाड़ा में एक महीने में चोरों ने गत रात्रि तीसरे मंदिर पर धावा बोला। गत दिनों हुए दंगे के कारण पुलिस छावनी बने फगवाड़ा में सख्त पुलिस बंदोबस्त के बीच खेड़ा रोड पर स्थित श्री कांशी महादेव नाथ कालेश्वर मंदिर में चोर 3 गल्ले तोड़ कर करीब 20,000 रुपए की नकदी चुरा ले गए। सनद रहे कि चोर इससे पहले स्थानीय श्री हनुमानगढ़ी मंदिर, श्री गीता भवन माडल टाऊन मंदिर में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। अभी उक्त चोरी के मामले सुलझे भी नहीं हैं कि चोरों ने एक और मंदिर में चोरी की वारदात को सफलतापूर्वक अंजाम दे अपने बुलंद हौसलों का प्रमाण दे दिया है। मामले संबंधी सिटी पुलिस को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मौके का दौरा कर जांच शुरू कर दी है।

 

मंदिर कमेटी के राकेश कुमार कन्नौजिया, जोगिंद्र पाल भोली, कमल कन्नौजिया, राज कुमार, मनीष कुमार, बिल्ला कन्नौजिया, ङ्क्षशदी कन्नौजिया ने बताया कि रात को पंडित जी पूजा-अर्चना के बाद मंदिर बंद कर अपने घर चले गए। आज मंदिर में एक श्रद्धालु ने मंदिर में गल्ले टूटे होने की सूचना दी जिस पर कमेटी ने मौके पर जाकर देखा तो भगवान शंकर मंदिर का गल्ला, शनि मंदिर का गल्ला तथा पीछे बने निर्माणाधीन काली मंदिर का गल्ला तोड़ चोरों ने नकदी चुरा ली थी। कमेटी मुताबिक पिछले 6 महीने से गल्ले खोले नहीं गए थे। उनका अनुमान है कि गल्लों में 20,000 रुपए की नकदी थी। कमेटी ने पुलिस प्रशासन से मांग की एक महीने में 3 मंदिरों को चोर निशाना बना चुके  हैं। उन्होंने मांग की कि पुलिस इन चोरों को शीघ्र काबू करे।


 

swetha