पिस्तौल के बल पर नकाबपोशों ने महिला से छीनी नकदी व गहने

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2020 - 10:32 AM (IST)

कपूरथला/बेगोवाल(भूषण/रजिन्द्र): नकाबपोश नौजवानों ने स्कूटरी पर जा रही एक महिला को रोककर पिस्तौल के बल पर उससे 7 लाख  की नकदी व सोने के गहने लूट लिए। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जहां बेगोवाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, वहीं महिला से छीनी गई 7 लाख रुपए की रकम कमेटियों की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार हरविन्द्र कौर पत्नी बलदेव सिंह निवासी गांव बागवानपुर ने थाना बेगोवाल की पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि वह कमेटियों का काम करती है और उसने सुखमणि एन्क्लेव बेगोवाल में कमेटी डाली हुई है।

उसने कमेटियां उठाकर अपने लड़के को विदेश भेजा था। गत दिवस कमेटियों के 7 लाख रुपए देने हेतु वह सुखमणि एन्क्लेव जा रही थी। इस दौरान जब वह बिजली घर के करीब पहुंची तो 3 नकाबपोश नौजवानों ने उसको रोक लिया, जिनमें से एक नौजवान ने उस पर पिस्तौल तान दी और स्कूटरी की चाबी छीन ली। इसके बाद आरोपियों ने स्कूटरी की डिक्की में पड़ी 7 लाख रुपए की रकम जो उसने कमेटियों की रकम के तौर पर वापस करनी थी, छीन ली और उसके कानों की बालियां व सोने की चेन भी झपट ली। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। वारदात की जानकारी मिलते ही ए.एस.पी. भुलत्थ डा. सिमरन व एस.एच.ओ. बेगोवाल शिवकंवल सिंह मौके पर पहुंचे और महिला के बयान लिए। थाना बेगोवाल की पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं यदि पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस को कोई ऐसा सुराग नहीं मिला, जिसके आधार पर इस मामले में कोई अहम खुलासा हो सके।

swetha