केन्द्रीय जेल में सर्च मुहिम : मोबाइल व सिम कार्ड बरामद

punjabkesari.in Saturday, Apr 01, 2023 - 12:08 PM (IST)

कपूरथला : केन्द्रीय जेल जालंधर व कपूरथला में गत रात्रि सी.आर.पी.एफ. व जेल पुलिस द्वारा चलाई गई सांझी चैंकिग मुहिम दौरान विभिन्न बैरकों में से 7 मोबाइल फोन, 5 सिम कार्ड व अन्य सामान बरामद किया गया। थाना कोतवाली की पुलिस ने जेल प्रशासन की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए 8 हवालातियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जानकारी के अनुसार डी.जी.पी. जेल पंजाब के आदेशों पर प्रदेश भर की जेलों में चलाई जा रही चैकिंग मुहिम के तहत केन्द्रीय जेल जालंधर व कपूरथला के सुपरिंटैंडैंट इकबाल सिंह धालीवाल की निगरानी में गत रात्रि सी.आर.पी.एफ. व जेल पुलिस की टीमों ने विभिन्न बैरकों में चैकिंग मुहिम चलाई।

इस दौरान जहां चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई, वहीं लगभग सभी हवालातियों व कैदियों के सामान की तलाशी भी ली गई। इस दौरान विभिन्न बैरकों में से 7 मोबाइल फोन, 5 सिम कार्ड व अन्य सामान बरामद किया गया।

थाना कोतवाली पुलिस ने जेल प्रशासन की शिकायत पर 8 हवालातियों जसविन्दर सिंह उर्फ निवासी गांव जय सिंह वाला बठिंडा, गुरजंट सिंह, अशीश सिंह निवासी इस्लामाबाद अमृतसर, विजय कुमार निवासी गांव लाटियांवाल थाना सुल्तानपुर लोधी, परविन्दर, लाल बहादर पुत्र अभय राम निवासी जालंधर, नमन खन्ना निवासी फगवाड़ा व कुलदीप सिंह निवासी गांव हमीरा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। नामजद किए गए आरोपियों से बरामद मोबाइल फोन व सिम कार्ड कैसे पहुंचे व इनको पहुंचाने वाले लोग कौन थे। इस संबंधी पूछताछ करने के लिए जल्द ही सभी कर्मचारियों को प्रोडक्शन वारंट पर थाना कोतवाली लाया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash