Central Jail में सर्च अभियान: कैदियों से बरामद हुआ अवैध सामान

punjabkesari.in Wednesday, Dec 13, 2023 - 12:18 PM (IST)

कपूरथला: केंद्रीय जेल कपूरथला व जालंधर में प्रतिबंधित सामान का हवालातियों और कैदियों द्वारा लगातार किए जा रहे उपयोग को रोकने के मकसद से जेल की बैरकों में सर्च ऑप्रेशन लगातार चलाया जा रहा है। इसी क्रम में हवालातियों से 5 मोबाइल फोन, 5 बैटरी और 5 सिम कार्ड बरामद हुए हैं।

जानकारी के अनुसार केंद्रीय जेल कपूरथला व जालंधर के सहायक सुपरिंटैंडैंट अब्दुल हामिद और सतपाल सिंह ने अपनी शिकायत में थाना कोतवाली पुलिस को बताया कि जेल सुरक्षा गार्ड और सी.आर.पी.एफ. जवानों द्वारा जेल की बैरकों में प्रतिबंधित सामान के लिए सर्च ऑप्रेशन चलाया गया। इस दौरान हवालातियों से 4 सैमसंग मोबाइल एक ओप्पो मोबाइल, 5 बैटरी और 5 सिम कार्ड बरामद हुए हैं।

सहायक सुपरिंटैंडैंट अब्दुल हामिद और सतपाल सिंह की शिकायत पर थाना कोतवाली पुलिस ने हवालाती जसकरण सिंह पुत्र जसवंत सिंह वासी संतपुरा कपूरथला, मनप्रीत सिंह पुत्र लखविंदर सिंह वासी कीरतेवाल तरनतारन, पवनदीप सिंह पुत्र प्रधान सिंह वासी साहनेवाल लुधियाना, सुनीत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह वासी भुलत्थ कपूरथला तथा एक अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Editor

Neetu Bala