ड्रग प्रभावित गांव में चलाई गई सर्च मुहिम, पुलिस ने भारी मात्रा में लाहन और 7 मोबाइल फोन किए बरामद

punjabkesari.in Sunday, Jul 17, 2022 - 12:03 PM (IST)

कपूरथला (भूषण/महाजन): जिला पुलिस ने ड्रग माफिया के खिलाफ चल रही मुहिम को सुबह ओर भी तेज करते हुए 3 थाना क्षेत्रों की पुलिस तथा 100 पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को साथ लेकर जिले के प्रमुख ड्रग प्रभावित गांव बूटा में कई घंटे तक लम्बी सर्च मुहिम चलाई। डी.एस.पी. सब डिवीजन मनिंद्रपाल सिंह की निगरानी में चलाई गई इस मुहिम के दौरान घर-घर में ली गई तलाशी के दौरान 100 लीटर लाहन, 7 मोबाइल फोन तथा 5 मोटरसाइकिल बरामद किए, जिसको लेकर जहां कई संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए राउंडअप भी किया गया, वहीं एक आरोपी के खिलाफ लाहन बरामदगी का मामला भी दर्ज किया गया।

जानकारी के अनुसार एस.एस.पी. कपूरथला राज बचन सिंह संधू के आदेशों पर जिला भर में चल रही ड्रग विरोधी मुहिम के तहत एस.पी. (डी) हरविंद्र सिंह की निगरानी में कपूरथला सब डिवीजन की पुलिस ने डी.एस.पी. सब डिवीजन मनिंद्रपाल सिंह की निगरानी में शनिवार की प्रात: करीब 4:30 बजे 100 पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ ड्रग प्रभावित गांव बूटा में चारों तरफ नाकाबंदी करके घर-घर में तलाशी मुहिम चलाई। कई घंटे तक चली इस सर्च मुहिम के दौरान लगभग सभी घरों की तलाशी ली गई।

थाना सिटी कपूरथला के एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह पत्तड़, थाना सदर कपूरथला के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर विक्रम सिंह तथा थाना कोतवाली के एस.एच.ओ. रछपाल सिंह के साथ पुलिस टीमों ने गांव से बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी की ताकि गांव से बाहर कोई भी व्यक्ति फरार न हो सके।

इस दौरान पुलिस टीम को देखकर कई संदिग्ध लोगों ने भागने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उनको मौके से राउंडअप कर लिया। इस दौरान पुलिस ने 7 मोबाइल फोन, 5 मोटरसाइकिल तथा 100 लीटर लाहन बरामद की। लाहन बरामदगी को लेकर थाना कोतवाली की पुलिस ने सुखदीप सिंह काला पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी गांव बूटा के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा चलाई गई इस बड़ी मुहिम से ड्रग माफिया में भारी खलबली मच गई है तथा वह अपने ठिकानों से भागते नजर आए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash