मन्दिर व गुरुद्वारों के आसपास लगे गंदगी के ढेरों को हटाया जाए

punjabkesari.in Wednesday, Dec 19, 2018 - 12:12 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी(तिलकराज): नगर कौंसिल की ओर से सफाई अभियान ठुस्स होता नजर आ रहा है। जगह-जगह पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं और किसी भी नगर कौंसिल के जिम्मेदार अधिकारी का इस ओर ध्यान नहीं है, जिसके कारण इस नगर में किसी भी समय भयानक बीमारी फैल सकती है। यह विचार प्राचीन शिव मन्दिर चौड़ा खूह के अध्यक्ष रकेश नीटू व बाजार के दुकानदारों ने संयुक्त तौर पर कहे।उन्होंने कहा कि नगर कौंसिल कमेटी के अधिकारी व कर्मचारी नगर की सफाई की ओर ध्यान नहीं दे रहे, जिसके यहां के मंदिरों, गुरुद्वारा के सामने व आसपास के क्षेत्रों में कूड़े के ढेर लगे होते हैं।शिव मन्दिर चौड़ा खूह के साथ लगते कूड़े का स्टोर बना रखा है जिसके कारण लोग मुंह ढक कर गुजरने के लिए मजबूर हैं।

कूड़े के ढेरों के कारण पैदा होने वाले मच्छरों से विभिन्न प्रकार की बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। यही नहीं श्री सिंह भवानी मन्दिर रोड पर मन्दिर के पास जहां सुबह से श्रद्धालु गुरुद्वारा श्री बेर साहिब, गुरुद्वारा श्री गुरु का बाग, गुरुद्वारा श्री सेहरा साहिब, गुरुद्वारा श्री कोठरी साहिब व श्री सिंह भवानी मन्दिर, जो ये स्थान साथ-साथ हैं और पास कूड़े के ढेर लगे होने के कारण धार्मिक स्थानों पर आने वाले श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं। इसके बावजूद नगर कौंसिल के अधिकारियों व प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। उन्होंने मांग की किमन्दिर,गुरुद्वारों के आसपास गंदगी के ढेर न लगाए जाएं। यदि नगर कौंसिल ने इसका उचित प्रबंध न किया तो वे कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के लिए मजबूर होंगे। 

swetha