शिवम शर्मा हत्याकांड को लेकर पुलिस के हाथ लगे कई अहम सुराग

punjabkesari.in Monday, May 06, 2019 - 09:32 AM (IST)

कपूरथला(भूषण): शुक्रवार की रात शहर के सदर बाजार क्षेत्र में 7 आरोपियों द्वारा कत्ल किए गए शिवम शर्मा हत्याकांड मामले में शामिल आरोपियों को लेकर जहां सिटी पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे हैं, वहीं इस संबंध में पुलिस ने कई संदिग्ध व्यक्तियों को राऊंडअप भी किया है। इनसे फरार हुए आरोपियों के संबंध में कई अहम जानकारियां मिली हैं। यदि पुलिस सूत्रों की मानें तो आने वाले 1-2 दिन में इस पूरे मामले में पुलिस कई अहम गिरफ्तारियां कर सकती है।

गौरतलब है कि शुक्रवार की रात शहर में उस समय भारी सनसनी फैल गई थी जब 7 हथियारबंद आरोपियों ने सदर बाजार में तेजधार हथियारों से हमला कर 18 वर्ष के युवक शिवम शर्मा का कत्ल कर दिया था। इस मामले में पुलिस ने मृतक के पिता के बयानों पर 7 आरोपियों के खिलाफ सागर पुत्र विजय निवासी मोहल्ला हाथीखाना कपूरथला, गूग पुत्र विजय निवासी मोहल्ला हाथीखाना कपूरथला, योधा उर्फ बीरा निवासी डोगरावाल कपूरथला, बब्बा निवासी लाहौर गेट कपूरथला, पिंका उर्फ बतरा पुत्र बघेला निवासी जलौखाना चौक कपूरथला, जिंदू नाई निवासी मोहल्ला महताबगढ़ कपूरथला तथा एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था। इनकी तलाश में पुलिस ने कपूरथला सहित आसपास के कई शहरों में छापामारी की थी, जिस दौरान आरोपियों से जुड़े बड़ी संख्या में संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए राऊंडअप किया गया था। 

बताया जाता है कि एस.एस.पी. सङ्क्षतदर सिंह के आदेशों पर डी.एस.पी. सब-डिवीजन हरिंदर सिंह गिल की निगरानी में एक विशेष पुलिस टीम जिसमें थाना सिटी कपूरथला के एस.एच.ओ. यादविंदर सिंह बराड़ शामिल थे, ने राऊंडअप किए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ के दौरान फरार हुए आरोपियों के संबंध में कई अहम जानकारियां जुटाई हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार आने वाले 1-2 दिन में पुलिस 4 से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर सकती है, जिसको लेकर पुलिस को कई अहम सुराग लगे हैं।

वहीं सूत्रों के अनुसार आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में इस पूरे हत्याकांड को अंजाम देने को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे सामने आने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। बताया जाता है कि फरार हुए आरोपियों के तार ऐसे गैंग से संबंधित हैं, जो स्कूली व कालेज में पढऩे वाले छात्रों को अपने गैंग में शामिल कर जहां उन्हें लड़ाई झगड़े करने में मदद करते हैं, वहीं उन्हें गलत कामों में भी शामिल करते हैं। इसका खुलासा अब इस गैंग से जुड़े आरोपियों से पूरी पूछताछ के बाद ही हो पाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha