श्री अखंड पाठ साहिब के भोग से सम्पन्न हुआ अंतर्राष्ट्रीय समारोह

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2019 - 11:24 AM (IST)

सुल्तानपुर लोधी(सोढी): श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के अंतर्राष्ट्रीय समारोह के श्री अखंड पाठ साहिब के भोग सम्पूर्ण हुए। उल्लेखनीय है कि गत 1 नवम्बर से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से 550वें प्रकाशोत्सव संबंधी समारोह गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में आरंभ हुए थे। इन समारोह की समाप्ति मौके 12 से 13 नवम्बर की मध्य रात को गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में संगत ने श्रद्धा भावना से हिस्सा लिया। श्री अखंड पाठ साहिब के भोग बुधवार की सुबह 2.30 बजे डाले गए।

भोग के श्लोक भाई सुरजीत सिंह सभ्राय हैड ग्रंथी गुरुद्वारा श्री बेर साहिब, भाई अजमेर सिंह एडिशनल हैड ग्रंथी व भाई अवतार सिंह ग्रंथी ने मिलकर सुनाए। इस मौके रिवायत अनुसार गुरबाणी कीर्तन के बाद आरती का कीर्तन भाई लखविन्द्र सिंह हजूरी रागी श्री दरबार साहिब अमृतसर वालों ने किया, जिस दौरान समूह संगत ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी पर पुष्पों की वर्षा कर गुरु साहिब को श्रद्धा व सम्मान भेंट किया। श्री अखंड पाठ साहिब के भोग के बाद गुरुद्वारा साहिब में धार्मिक शख्सियतों ने संगत के साथ गुरमति विचार सांझा किए। 

इस समय दमदमी टकसाल के प्रमुख बाबा हरनाम सिंह खालसा ने श्री गुरु नानक देव जी के जीवन और शिक्षाओं पर रोशनी डाली। इसी दौरान श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थे. ज्ञानी गुरबचन सिंह ने भी गुरु साहिब प्रति श्रद्धा के शब्द कहे। गुरुद्वारा श्री बेर साहिब के प्रमुख ग्रंथी भाई सुरजीत सिंह सभ्राय ने संगत को पहले पातशाह के प्रकाशोत्सव की बधाई दी और समूह संगत को 550वें प्रकाशोत्सव को समॢपत रोजाना नितनेम के बिना 2-2 अन्य श्री जपुजी साहिब के पाठ करने की अपील की। 

इस मौके आई धार्मिक शख्सियतों को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बाबा निहाल सिंह हरियां वेलां वाले, बाबा गुरदेव सिंह गुरुद्वारा शहीदी बाग श्री आनंदपुर साहिब, बाबा अवतार सिंह सुरसिंघ वाले, बाबा जीत सिंह जोहलां वाले, शिरोमणि कमेटी की पूर्व अध्यक्षा बीबी जागीर कौर, शिरोमणि कमेटी के अंतरिंग कमेटी मैंबर अमरीक सिंह कोट शमीर, शिरोमणि कमेटी मैंबर जत्थे. जरनैल सिंह डोगरांवाल, जत्थे. दयाल सिंह कोलियांवाली, भाई अमरजीत सिंह चावला, जत्थे. सरवन सिंह कुलार आदि उपस्थित हुए। 

swetha