बैंस की सिद्धू को नसीहत, कहा-'कांग्रेस से दें इस्तीफा'

punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2019 - 04:33 PM (IST)

कपूरथला (विपन महाजन): कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के पंजाब कैबिनेट मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद लोक इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष सिमरजीत सिंह बैंस ने उनके इस्तीफे को अधूरा बताया है। उन्होंने कहा कि सिद्धू को कांग्रेस से इस्तीफा देना चाहिए। 

दरअसल, बैंस पंजाब को बंजर होने व कंगाली से बचाने के लिए शुरु किए जा रहे जन अंदोलन 'साडा पानी साडा हक' के तहत कपूरथला पहुंचे हुए थे। यहां मीडिया से बातचीत करते हुए बैंस ने कहा कि सिद्धू को कांग्रेस में जाना नहीं चाहिए। 


बैंस ने कहा कि पूर्व मंत्री राणा गुरजीत सिंह ने रेत कांड को लेकर इस्तीफा दिया था जबकि सिद्धू को माइनिग योजना तैयार करने, अवैध कलोनियों को रोकने को लेकर सजा मिली। उन्होंने कहा कि सिद्धू द्वारा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 35 दिन पहले त्यागपत्र भेजना गलत है। सिद्धू को पंजाब की जनता 2022 में मुख्यमंत्री के रुप में देखना चाहती है और उनका लोक इंसाफ पार्टी में आने का स्वागत है।

Vatika