मंजूरी न मिलने के कारण देरी से चल रहा सुभानपुर मार्ग का काम

punjabkesari.in Saturday, Jun 09, 2018 - 02:41 PM (IST)

कपूरथला (भूषण): कपूरथला-सुभानपुर मार्ग विगत कई वर्षों से इस कदर खस्ता हालत में पहुंच गया था कि इसके ज्यादातर हिस्से में पड़े कई-कई फुट गहरे गड्ढों के कारण सड़क हादसे भी हो चुके हैं। जिस दौरान कई लोग इस खूनी हाईवे में अपनी जान गंवा चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी इस हाईवे को बनाने का काम शुरू नहीं हो पा रहा था, जिसके कारण लोग अमृतसर व दूसरे शहरों को जाने के लिए दूसरे रास्ते तलाशने लगे थे। 

 

प्रदेश सरकार द्वारा इस राजमार्ग को मुख्य बस स्टैंड से लेकर सुभानपुर तक बनाने का कार्य शुरू होने से जहां लोगों ने राहत की सांस ली है, वहीं सड़क का एक बड़ा हिस्सा हरित क्षेत्र में होने के कारण इसके किनारों पर लगे पेड़ काटने के लिए फिलहाल नैशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की मंजूरी न मिलने के कारण इस हाईवे का काम जल्द पूरा होने की संभावना नहीं है। वहीं इस हाईवे को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोडऩे वाले कांजली झील के पुल की हालत भी अब काफी खस्ता हो चुकी है तथा इसके आसपास स्थित मुख्य सड़क पर बर्म न होने के कारण भी सड़क का यह हिस्सा भी रात के समय सुरक्षित नहीं है।

Punjab Kesari