जिले में अब तक 3,68,293 मीट्रिक टन धान की हुई खरीद: डी.सी.

punjabkesari.in Tuesday, Oct 23, 2018 - 01:50 PM (IST)

कपूरथला (गुरविंदर कौर): जिले की मंडियों में आज अलग-अलग एजैंसियों की ओर से 48,384 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई और अब तक जिले में 3,68,293 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। यह जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद तैयब ने बताया कि आज पनग्रेन की ओर से 22,212 मीट्रिक टन, मार्कफैड की ओर से 10,081 मीट्रिक टन, पनसप की ओर से 4,379 मीट्रिक टन, पंजाब स्टेट वेयरहाऊस कार्पोरेशन की ओर से 7,325 मीट्रिक टन, पंजाब एग्रो की ओर से 3,428 मीट्रिक टन व एफ.सी.आई. की ओर से 959 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई। 

उन्होंने बताया कि अब तक पनग्रेन की ओर से 1,33,217 मीट्रिक टन, मार्कफैड की ओर से 96,213 मीट्रिक टन, पनसप की ओर से 51,274 मीट्रिक टन, पंजाब स्टेट वेयर हाऊस कार्पोरेशन की ओर से 42,180 मीट्रिक टन, पंजाब एग्रो की ओर से 36,745 मीट्रिक टन, एफ.सी.आई. की ओर से 3,560 मीट्रिक टन व व्यापारियों की ओर से 5,104 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि मंडियों में खरीद के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और समूह खरीद के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने किसानों को अपील की कि वह मंडियों में धान सुखाकर ही लाएं, ताकि उनको धान बेचने में कोई मुश्किल पेश न आए। उन्होंने यह भी अपील की कि किसान धान के अवशेषों व पराली को आग न लगाएं और इसको खेतों में ही मिला कर मिट्टी की उपजाऊ शक्ति बढ़ाने और वातावरण की शुद्धता में योगदान दें। 
 

bharti