भारतीय सेना ने कपूरथला में लगाया पहला सोलर पावर प्लांट

punjabkesari.in Thursday, May 09, 2019 - 02:27 PM (IST)

कपूरथला(सेखड़ी): कपूरथला के मिलिटरी स्टेशन में गो-ग्रीन के अभियान अधीन पहला सोलर पावर प्लांट लगाया गया, जिसका उद्घाटन लैफ्टिनैंट जनरल अरविन्द दत्ता ने किया। उन्होंने बताया कि 2 मैगावाट प्लांट 8.5 एकड़ जमीन पर 10.89 करोड़ रुपए की लागत से लगाया गया है।

लैफ्टिनैंट जनरल अरविंद दत्ता ने बताया कि भारतीय सेना की ओर से कपूरथला में लगाया गया यह पहला सोलर पावर प्लांट है, जिससे खजाने में वाॢषक करीब 2 करोड़ रुपए की बचत होगी। गो-ग्रीन अभियान के अधीन लगाया गया यह पावर प्लांट कपूरथला मिलिटरी स्टेशन को स्व‘छ ऊर्जा देगा, जिससे पर्यावरण की भी देखभाल होगी।

उन्होंने बताया कि मेक इन इंडिया के अधीन लगाया गया यह सोलर पावर प्लांट 29.50 लाख यूनिट बिजली पैदा करेगा और इसमें 6240 सोलर पैनलों का प्रयोग किया गया है। उन्होंने सेना के टैक्नीशियनों की ओर से की गई कड़ी मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि कपूरथला का यह पहला सोलर पावर प्लांट एक मील पत्थर साबित होगा। 

Vatika