किसानों की मोटरों के कनैक्शन संबंधी समस्याओं का किया मौके पर हल

punjabkesari.in Sunday, Aug 19, 2018 - 10:32 AM (IST)

सुल्तानपुर लोधी (धीर): पंजाब सरकार के आदेशों पर हलका विधायक नवतेज सिंह चीमा के दिशा-निर्देशों पर उप-मुख्य इंजीनियर हलका कपूरथला की योग्य अध्यक्षता में गांव आहली कलां में पावरकॉम की ओर से बिजली उपभोक्ताओं की मोटरों के नाम तबदील करने व अन्य बिजली संबंधी मुश्किलों के हल संबंधी कैंप लगाया गया। इस मौके पर एस.डी.ओ. इंजी. गुरदीप सिंह ने बताया कि किसान भाइयों की सुविधा के लिए विभाग ने ऐसे कैंप लगाने का फैसला किया, जिसमें किसानों की मोटरों के कनैक्शन संबंधी मुश्किलों को मौके पर ही हल किया जाएगा जिसके तहत आज 27 उपभोक्ताओं के नाम तबदीली संबंधी आवेदन प्राप्त हुए हैं।

कैंप में बिजली उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी मुश्किलों का मौके पर ही निपटारा किया गया। इस दौरान गांव के गण्यमान्य सरपंच गुरमेज सिंह, गरदोर सिंह, मैंबर पंचायत जसवंत सिंह, कुलबीर सिंह आदि ने कहा कि कैप्टन सरकार का यह प्रयास सराहनीय है जिससे हमारी काफी हद तक मुश्किलों का हल हो जाएगा। इस अवसर पर आर.ए. जगजीत सिंह, सचिन कुमार, दिदार सिंह, लाइनमैन लक्ष्मण सिंह आदि उपस्थित थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News