विद्यार्थियों ने शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर ए.डी.सी. को सौंपा मांग पत्र

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 10:00 AM (IST)

 कपूरथला(गुरविन्दर कौर): डायट शेखूपुर कपूरथला के समूह विद्यार्थियों ने मांगों को लेकर पंजाब के शिक्षा मंत्री ओ.पी. सोनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और एक मांग पत्र ए.डी.सी. (ज) राहुल चाबा को दिया। इस मौके समूह विद्यार्थियों ने कहा कि जिस समय उनकी ओर से दाखिला लिया गया था, उस समय टी.पी. (ट्रेनिंग प्रैक्टिस) का समय सिलेबस 2 महीने का था, जिसको बढ़ाकर 5 महीने कर दिया, जोकि गलत है। 

इसके अलावा शिक्षार्थियों की प्रैक्टिस ड्यूटी भी दूर-दराज के स्कूलों में लगा दी गई है, जिसके कारण उनको स्कूल पहुंचने के लिए रोजाना किराया खर्च करना पड़ रहा है। वह अभी केवल शिक्षार्थी हैं, इसलिए यह किराया निकालना उनके लिए बहुत मुश्किल हो रहा है। उन्होंने बताया कि दाखिले के समय सिलेबस में लिखी शर्तों को चलते सैशन में बदल देना नियमों के विपरीत है। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि शिक्षाॢथयों की टी.पी. (ट्रेङ्क्षनग प्रैक्टिस) नियमों के अनुसार ही नजदीकी स्कूलों में निर्धारित 60 दिनों के लिए लगाई जाए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों को न पूरा किया गया तो संघर्ष तेज करने के लिए मजबूर होंगे। 

swetha