ब्लैकमेल कर हर माह करते थे वसूली, टाऊन प्लानर ऑफिस कर्मी  ने की आत्महत्या

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2019 - 11:17 AM (IST)

 कपूरथला(भूषण): एक व्यक्ति को ब्लैकमेल कर मरने के लिए मजबूर करने के मामले में थाना सिटी कपूरथला की पुलिस ने एक महिला सहित 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार बलजिंद्र कौर पत्नी अमरजीत सिंह निवासी गांव खोजेवाल थाना सदर कपूरथला ने थाना सिटी कपूरथला की पुलिस को बताया कि उसका पति अमरजीत जिला टाऊन प्लानर कपूरथला में नौकरी करता था। उसको 9 सितम्बर की दोपहर करीब 3 बजे एक फोन आया। जिसमें उसे बताया गया कि उसके पति ने कोई जहरीली चीज खा ली है तथा उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला ले जाया जा रहा है जिस पर जब वह अपने कुछ पड़ोसियों के साथ सिविल अस्पताल कपूरथला पहुंची तो ड्यूटी पर मौजूद डाक्टरों ने उसके पति की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जालंधर रैफर कर दिया। 

जालंधर पहुंचते ही डाक्टरों ने उसके पति को मृतक करार दे दिया। जब उसने अपने पति की जेबों में तलाशी ली तो उसे एक सुसाइड नोट मिला। जिसमें उसके पति ने मरने से पहले वरिंद्र सिंह पुत्र सुरजीत सिंह, रक्षा रानी पत्नी सुरजीत, सोनिया पुत्र हरजिंद्र सिंह निवासी गली नंबर-4 मोहल्ला सीनपुरा कपूरथला के नाम लिखे हुए थे। सुसाइड नोट में उसके पति ने लिखा कि उक्त आरोपी उसे ब्लैकमेल कर हर महीने उसके वेतन में से नकदी वसूलते थे तथा उसे लगातार ब्लैकमेल करते थे। जिसके कारण उसने दुखी होकर जहरीली चीज खा ली। घटना की सूचना मिलते ही थाना सिटी कपूरथला के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर दर्शन सिंह ने मौके पर पहुंच कर मृतक के परिजनों के बयान लिए तथा मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल कपूरथला भेज दिया। तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। वहीं मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया गया है। 

आखिर किन कारणों से मृतक देता था हर महीने आरोपियों को पैसे

जिला टाऊन प्लानर कार्यालय कपूरथला में तैनात कर्मचारी अमरजीत द्वारा जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या करने के मामले में जांच में जुटी पुलिस कई अहम कडिय़ों को जोड़ कर मामले को सुलझाने की दिशा में आगे बढ़ रही है। तीनों आरोपियों से दुखी अमरजीत ने आखिर उन कारणों का सुसाइड नोट में क्यों जिक्र नहीं किया जिनसे दुखी होकर उसने आत्महत्या के रास्ते को चुना। मामले की जांच में जुटी पुलिस टीम का मानना है कि निश्चित तौर पर इस मामले में ऐसे कई बेहद गंभीर तथ्य छिपे हुए हैं जिनके कारण मृतक अमरजीत को अपनी जीवनलीला समाप्त करनी पड़ी। जिसका सही खुलासा नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही हो पाएगा।

swetha