इस गांव के 2 व्यक्तियों में मिले स्वाइन फ्लू के लक्षण

punjabkesari.in Thursday, Jan 24, 2019 - 11:19 AM (IST)

सुल्तानपुर लोधी (तिलकराज): नववर्ष के पहले महीने ही स्वाइन फ्लू ने पंजाब के जिला कपूरथला के गांव वाटावाली खुर्द में दस्तक दे दी है। यह सूचना आज वाटावाली डिस्पैंसरी के इंचार्ज डा. जगसीर सिंह ने देते हुए बताया कि आज टिब्बा सैंटर से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनकी अध्यक्षता में गांव वाटावाली खुर्द तहसील सुल्तानपुर लोधी के लोगों की मैडीकल जांच की और गांव के सुरजीत सिंह और चरन कौर में इस बीमारी के लक्षण पाए गए। इसके बाद सुरजीत सिंह को उनके कहने पर गांव निवासियों ने डी.एम.सी. लुधियाना दाखिल करवाया जबकि चरन कौर को प्राथमिक दवाइयां दी जा रही हैं।

इस मैडीकल चैकिंग के बाद उन्होंने गांव वाटावाली के एलीमैंटरी स्कूल में गांव निवासियों और विद्यार्थियों को इस बीमारी के बारे में बताया कि स्वाइन फ्लू एच-1, एन-1 नाम के विशेष जीवाणु से फैलता है। उन्होंने इस बीमारी के मुख्य लक्षण और उपाय भी बताए। उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू के सभी टैस्ट और दवाइयां सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क उपलब्ध हैं। 

Anjna