बारिश ने खोली सरकार के प्रबंधों की पोल, टैंट सिटी के कमरों में भरा पानी

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2019 - 01:39 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी (सोढी): श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव मौके देश-विदेश से सुल्तानपुर लोधी पहुंचने वाली संगत की रिहायश के लिए किए गए जबरदस्त प्रबंधों की पोल वीरवार रात हुई बारिश ने उस समय खोल दी, जब बारिश का पानी टैंट सिटी में बनाए कमरों में दाखिल हो गया और कमरे में जमीन पर बिछाई गई सुंदर मैटे भी गंदे पानी में डूब गई। 

बारिश व आंधी के कारण सरकारी मुख्य पंडाल के सामने बाबा हजूर साहिब वालों की ओर से आम संगत के लिए लगाया गया टैंट भी गिर पड़ा और गुरु नानक सेवक जत्थे के टैंट को भी नुक्सान पहुंचा। भले ही बारिश के कारण टैंट सिटी व तम्बुओं में पानी भर गया, फिर भी संगत को परेशानी से बचाने के लिए विशेष प्रबंध किए गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News