कड़ाके की सर्दी से लोग ठिठुरे

punjabkesari.in Monday, Jan 07, 2019 - 11:44 AM (IST)

फगवाड़ा(मुकेश): जबसे नया साल शुरू हुआ है तबसे रोजाना कड़ाके की सर्दी बढऩे का क्रम बढ़ता ही चला जा रहा है। रविवार यानी आज शीत हवाओं के बढऩे से ज्यादातर लोग घरों में दुबके रहे। कड़ाके की सर्दी से लोग खूब ठिठुरी हालत में नजर आए। सच्चाई यह भी है कि सर्दी का जहां युवा वर्ग आनंद ले रहा है, वहीं झुग्गी-झोंपडिय़ों एवं फुटपाथ पर गुजारा करने वाले लोगों के लिए यह ठंड कहर का रूप लेकर आई है। जिन लोगों ने मन ही मन सोच रखा था कि रविवार वाले दिन सूर्य देवता अवश्य दर्शन देंगे तथा वे घंटों धूप में बैठ विटामिन-डी हासिल करेंगे।

 मगर आज दिनभर सूर्य देव के अलोप रहने से हर वर्ग के लोग काफी दुखी नजर आए। सच बात यह भी है कि शाम होते ही शीतलहर ने और जोर पकड़ा। इस सर्दी के कारण बुजुर्गों व छोटे बच्चों को अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। सर्दी से बचने के लिए अनेक स्थानों पर लोगों ने आग सेंक कर सर्दी को भगाने का प्रयास किया। सर्दी विशेषकर शीतलहर के बढऩे के कारण आज कंबलों व गर्म कपड़ों की बिक्री अन्य दिनों के मुकाबले काफी अधिक रही।

Vaneet