बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि ने फेरा किसानों की उम्मीदों पर पानी

punjabkesari.in Monday, Oct 25, 2021 - 02:38 PM (IST)

कपूरथला/सुलतानपुर लोधी (पक्ष, महाजन): धान की फसल की कटाई शुरू हो चुकी है परन्तु बीती रात अचानक भारी बारिश और आंधी के कारण किसानों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है। किसानों को उस समय निराशा का सामना करना पड़ा, जब उन्होंने बेटों जैसे पाली फसल को बारिश और आंधी के साथ खराब हो गई। किसानों को इस बार धान की फसल से काफी आशा थी परन्तु अब किसानों के साथ ईश्वर भी रूठ गया है।

यहां भी पढ़ें: सर्वदलीय की बैठक से पहले अमन अरोड़ा ने CM चन्नी पर लगाए ये आरोप

देर शाम चली आंधी के साथ पड़ी बारिश ने जहां धान की कटाई का काम एकदम बंद कर दिया है, वहीं मंडियों में फसल बेचने आए किसानों को भाग-दौड़ पड़ गई। तरपाल के साथ फसल को ढक्कने की कोशिश भी तेज आंधी के आगे बेबस दिखाई दी। बारिश के साथ अब धान में नमी की मात्रा भी बढ़ जाने पर कई स्थानों पर इसकी खरीद पर भी प्रभाव पड़ेगा, क्योंकि इस बार पहले ही केंद्र सरकार ने धान की फसल के लिए बहुत सख्त नियम अपनाए हैं। 17 प्रतिशत से अधिक नमी वाली फसल को न जिसे किसान मंडियों में लेकर आ सकेगा और न ही कोई खरीद एजैंसी खरीदेगी और न ही कोई आढ़ती या शैलर मालिक इसको अपने तौर पर प्राईवेट खरीदेगा। जिस कारण किसानों में फसल को लेकर बहुत चिंता पाई जा रही है। कई स्थानों पर अभी धान की कटाई होनी बाकी है, जिस पर बारिश पड़ने के साथ उसके झाड़ पर भी फर्क पड़ेगा।

PunjabKesari

किसान अजमेर सिंह, बचित्तर सिंह, सुरिंदर सिंह, दविंदर सिंह, परमजीत सिंह ने कहा कि लगता है कि अन्नदाता के साथ परमात्मा भी नाराज चला आ रहा है। पहले तो केंद्र की मोदी सरकार ने तीन काले कृषि कानून लाकर कृषि को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है और दूसरा बेमौसमी बारिश ने भी उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

यहां भी पढ़ें: बड़ी खबर: आगामी चुनावों को लेकर विरोधी दलों पर अरविंद केजरीवाल ने बोला हमला

किसान जतिंदर लाडी, गोल्डी धंजू, बलदेव सिंह, सुखविंदर सिंह ने बताया कि कुछ इलाकों अंदर तो कटाई का काम 70 प्रतिशत के करीब मुकम्मल हो गया है परन्तु कई इलाकों में अभी 50 प्रतिशत भी मुकम्मल नहीं हो सकी। खास तौर पर बासमती 1121 और अन्य किस्में अभी खेतों में ही खड़ी हैं जिनको बारिश और ओलावृष्टि ने बुरी तरह खराब कर दिया है। बासमती की फसल पूरी तरह बिछ गई है, जिसकी कटाई पर अभी काफी दिन लगेंगे और झाड़ भी काफी कम होगा।

यह भी पढ़ेंः अब शाम 5 बजे तक ही खुलेगा पैट्रोल पंप, जानें क्या है वजह

जनजीवन प्रभावित, मौसम हुआ ठंडा
बीती रात आंधी और तेज बारिश ने जहां जन -जीवन बुरी तरह प्रभावित कर दिया, वहीं तापमान में भी काफी गिरावट आई है और ठंडी हवाएं चलने के साथ बीती रात पंखे भी बंद करके सोने को मजबूर होना पड़ा। 

 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News