ज्वेलरी की दुकान पर लूटेरों ने किया हाथ साफ, CCTV में कैद हुई वारदात

punjabkesari.in Monday, Dec 26, 2022 - 04:23 PM (IST)

फगवाड़ा (जलोटा): फगवाड़ा में लूटेरों द्वारा लूटपाट और चोरी का सिलसिला लगातार जारी है। जानकारी के अनुसार गांव पांशटा में अब लूटेरों ने एक ज्वेलरी की दुकान में दाखिल होकर वहां लाखों रुपए के सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए। दुकान में चोरी करने के बाद लुटेरे मौके से चोरी का कीमती सामान लेकर मौके से फरार हो गए। दुकान के मालिक द्वारा पुलिस को दी शिकायत के अनुसार चोरी की यह सारी घटना दुकान में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में रिकॉर्ड हो गई जिसे रिकॉर्डर सहित पुलिस अधिकारियों को दे दिया गया है।  

सी.सी.टी.वी. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि चोर बेखौफ होकर दुकान में दाखिल होते हैं और वारदात को अंजाम देने के बाद लाखों के सोने और चांदी के गहने लेकर मौके से फरार हो जाते हैं। हालांकि पुलिस न तो लुटेरों की असली पहचान ढूंढ पाई है और न ही पुलिस ने मामले संबंधी किसी संदिग्ध या आरोपी चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ऑन रिकार्ड पुलिस केस तक दर्ज नहीं किया है जबकि पुलिस अधिकारी लगातार दावा कर रहे हैं कि जल्द ही चोरी को ट्रेस कर लिया जाएगा। गांव पांशटा में हुई चोरी के बाद लोगों में लुटेरों को लेकर काफी डर और दहशत पाई जा रही है। बता दें इससे पहले भी फगवाड़ा में शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में कई चोरियां हो चुकी हैं जिनमें से ज्यादातर अभी भी अलग-अलग थानों में अनट्रेस चल रही हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash