मोहल्ला सिक्खां में दिन दिहाड़े लाखों के गहने चोरी

punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2019 - 09:36 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी (अश्विनी): सुल्तानपुर लोधी के प्रसिद्ध एडवोकेट शिंगारा सिंह के घर मोहल्ला सिखा में दिन-दिहाड़े लाखों के गहने और नकदी चोरी होने का समाचार प्राप्त हुआ है। जिसके बाद शहर निवासियों में डर का माहौल बना हुआ है। स्मरण रहे कि इससे पहले भी चोरों की ओर से वाहनों की चोरी, पाकेट मार आदि की घटनाओं को चोरों ने उस समय अंजाम दे दिया था, जब 550वें प्रकाशोत्सव के संबंध में शहर के चप्पे-चप्पे पर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती थी और सैंकड़ों की संख्या में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगे हुए थे। चोरी की वारदातों ने जहां पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की ओर से किए जा रहे चौकसी के दायवो को शीशा दिखा दिया था। वहीं क्षेत्र में बड़ी संख्या में चोर गिरोह की गतिविधियों के सच को भी उजागर कर दिया है। 

एडवोकेट शिंगारा सिंह पुत्र सुचचा सिंह ने बताया कि एस.एच.ओ. सुल्तानपुर लोधी को चोरी संबंधी लिखित सूचना देकर बताया कि वह और पत्नी बिन्दरजीत कौर करीब 3:30 बजे दोपहर के समय बेबे नानकी पब्लिक स्कूल नजदीक गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में गए थे। उन्होंने बताया कि करीब आधे घंटे बाद जब वापस अपने मोहल्ले सिक्खां में घर लौटे, तो देखा कि मेन गेट का ताला गायब था। उन्होंने बताया कि जब घर के अंदर दाखिल हुए तो देखा कि आलमारी में पड़ा सामान बिखरा हुआ था। उन्होंने बताया कि चोरों की ओर से घर की अलमारियों के लाकर तोड़ कर उसमें से सोने के साढ़े 3 तोला गजरे, 3 तोले की दो चैन, झुमके 12 ग्राम, आधा तोला गले का लाकट, ढेड़ तोले की तीन अंगूठियां, हीरे की रिंग आधा तोला, सोने का टोपस चोरी कर लिए है। उन्होंने मांग की कि चोरी संबंधी बनती कार्रवाई की जाए।
 

Mohit