पवित्र नगरी में ट्रैफिक व्यवस्था बनी जी का जंजाल

punjabkesari.in Monday, May 21, 2018 - 12:02 PM (IST)

सुल्तानपुर लोधी (धीर): पवित्र नगरी में ट्रैफिक समस्या जी का जंजाल बन चुकी है। प्रशासन की कोशिशों के बावजूद हालात पहले जैसे ही हैं। शहर के अंदरूनी हिस्सों में दुकानों के आगे बढ़े हुए थड़े तुड़वाने के बावजूद ट्रैफिक की समस्या शहर में दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। ट्रैफिक की समस्या का मुख्य कारण एक तो शहर के अंदरूनी हिस्सों में स्थित बैंक, मुख्य चौकों में खड़ी बेतरतीब ढंग से रेहडिय़ां व ट्रैफिक कर्मचारियों न होना, शहर के अंदरूनी हिस्से में कोई भी पार्किंग व्यवस्था न होना है। 

बेतरतीब ढंग से खड़ी रेहडिय़ां मुख्य कारण
शहर में बद से बदतर हुई ट्रैफिक की मुख्य समस्या शहर के प्रमुख चौकों में बेतरतीब ढंग से रेहडिय़ों का खड़ा होना भी है। शहर में शाम समय तो प्रमुख आर्या समाज चौक में बड़ी संख्या में लगी सब्जी की रेहडिय़ां ट्रैफिक को जाम कर देती हैं व हालात ऐसी हो जाती है कि वाहन सवार के पास वाहन के साथ निकलना तो दूर पैदल जाना मुश्किल हो जाता है।

Anjna