अब ओडियो टेप देगी शहर में ट्रैफिक नियमों संबंधी संदेश

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 09:43 AM (IST)

कपूरथला (भूषण/मल्होत्रा): सड़क हादसों की संख्या को कम करने के लिए ट्रैफिक पुलिस एक बड़ी मुहिम चला रही है। इस मुहिम को चलाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को ट्रैफिक नियमों का संदेश देने के लिए शहर के मुख्य चौक तथा मार्गों पर ओडियो टेप चलाई जा रही है, जिसको आने वाले समय में पूरे शहर व आसपास के क्षेत्रों में लगातार चलाया जाएगा। 

ये बातें डी.एस.पी. ट्रैफिक संदीप सिंह मंड ने ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाई जा रही विशेष जागरूकता मुहिम के तहत शहर में ट्रैफिक नियमों का संदेश देने वाले विशेष ओडियो टेप का उद्घाटन करते हुई कहीं। उन्होंने कहा कि यह ओडियो देश के कई शहरों में कामयाब रही है तथा इसके काफी बढिय़ा परिणाम सामने आए हैं। इसके तहत एस.एस.पी. सङ्क्षतदर सिंह के आदेशों पर अब इस ओडियो टेप को कपूरथला शहर में लॉन्च किया गया है। इस अवसर पर पुलिस टीम ने ट्रैफिक संदेश देने वाले पफ्लेट भी बांटे। इस समारोह के दौरान ट्रैफिक इंचार्ज ज्ञान सिंह भी उपस्थित थे।

swetha