मुख्य बाजारों से बरसाती पानी के निकास हेतू दुकानदारों ने सिद्धू को भेजा ज्ञापन

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 03:18 PM (IST)

फगवाड़ा (रमेश): थोड़ी-सी बरसात होने के कारण शहर की मुख्य मार्कीट, गऊशाला बाजार, सुभाषनगर चौक व निचले इलाकों में सीवरेज जाम हो जाते हैं, जिसके परिणामस्वरूप इन बाजारों में 2 से 4 फुट तक पानी खड़ा हो जाता है। जिस कारण हर वर्ष दुकानदारों का करोड़ों रुपए का नुक्सान हो जाता है।

बरसाती पानी का समय रहते सही निकास होने के संबंध में शहर के सैंकड़ों दुकानदारों ने अपना हस्ताक्षरयुक्त एक ज्ञापन पंजाब के स्थानीय निकाय विभाग के कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को भेजा है। दुकानदारों ने बताया कि सिद्धू जिस दिन फगवाड़ा आएंगे, उन्हें संबंधित दुकानदार मिलकर भी अपना दुखड़ा सुनाएंगे क्योंकि कुछ ही दिनों में बरसात आने वाली है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anjna

Recommended News