चंद मिनटों की बूंदों ने बदला मौसम का मिजाज

punjabkesari.in Friday, Jul 17, 2020 - 06:46 PM (IST)

फगवाड़ा (मुकेश): बीते कई दिनों से शहर वासी गर्मी व उमस के चलते त्राहि-त्राहि कर रहे थे। शुक्रवार को चंद मिनटों की बूंदों ने मौसम का मिजाज ही बदल दिया, जो लोग गर्मी के चलते घरों से बाहर नहीं निकल रहे थे। 

उन्होंने घरों से बाहर निकल खरीदारी की व जरूरी काम किए। इस बाबत करियाना व्यापारी हेनरी चड्डा ने कहा कि एक तरफ कोरोना वायरस महामारी दूसरी तरफ गर्मी व उमस के चलते बाजारों में सन्नाटा भरा माहौल है। आज बेशक बारिश चंद मिनटों के लिए ही हुई मगर उसके बाद मौसम ने काफी तब्दीली ली और मौसम का पारा तेजी से नीचे की तरफ लुढ़का दिया। 

स्टेशनरी का काम करने वाले राजीव खुराना ने कहा कि शुक्रवार को जैसे ही मौसम का मिजाज बदला उसके बाद तुरंत महिलाओं ने खरीदारी शुरू कर दी। विशेषकर राखी खरीद कर महिलाएं खुशी से लबालब हो रही थी। ग्रहणी कांता ने कहा कि बीते कई दिनों से पड़ रही गर्मी के चलते रसोई का कार्य करना काफी कठिनाई भरा साबित हो रहा था। बदले मिजाज ने हर तरफ खुशी की लहर ला दी अब हर कोई चाहता है कि शीघ्र मौसम में तब्दीली आए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News