युवक को ''ओ'' की जगह चढ़ाया ''बी'' पॉजिटिव खून, तबीयत बिगड़ी

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2020 - 03:41 PM (IST)

फगवाड़ा: फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में 31 जनवरी को बुजुर्ग महिला बेअंत कौर के लिए पीलिया के क्रमिक खून निजी अस्पताल को जारी कर दिया गया। इसके बाद बुधवार रात एक युवक को ओ पॉजिटिव की जगह बी पॉजिटिव ब्लड दे दिया। इसे लेकर नेको की एडीशनल डायरैक्टर मनप्रीत छतवाल के नेतृत्व में टीम ने फगवाड़ा के सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक में रेड की। फिलहाल टीम ने ब्लड बैंक को बंद करवा दिया है। पैनल ने मामले की रिपोर्ट के बाद ही एक्शन लेने के हुक्म जारी कर दिए हैं। 

गलत खून चढ़ने से युवक की तबीयत बिगड़ी
बुधवार देर रात ब्लड बैंक के लैब अटेंडेंट रवि कुमार ने एल.पी.यू. के छात्र प्रदीप कुमार पुत्र अयोध्या प्रसाद को ओ पॉजिटिव की जगह बी पॉजिटिव ब्लड जारी कर दिया। इससे युवक की तबीयत बिगड़ गई। घटना का पता चलने पर हिंदुस्तान वैलफेयर ब्लड डोनर क्लब, हेल्पिंग हैड फगवाड़ा डाक्टर बी.आर. अम्बेडकर ब्लड डोनेशन क्लब जालंधर और स्वामी क्लब के मैंबर मौके पर पहुंच गए। हिंदुस्तान ब्लड वैलफेयर ब्लड डोनर के प्रधान मान खंड ने कहा कि फगवाड़ा के सिविल अस्पताल में ब्लड बैंक संबंधी कई बार शिकायत मिल चुकी है। ऐसी लापरवाही किसी भी सूरत पर बर्दाश्त नहीं की जा सकती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News