250 ग्राम अफीम समेत एक गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Mar 18, 2019 - 12:59 PM (IST)

खन्ना(सुनील): पुलिस जिला खन्ना के एस.एस.पी. ध्रुव दहिया के निर्देशों पर नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस ने गत देर रात्रि एक नशा तस्कर को गिरफ्तार करने के उपरांत उसके खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। 

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस पार्टी जब सब-इंस्पैक्टर राजकुमार के नेतृत्व में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में प्रेम भंडारी पार्क के पास मौजूद थी तभी पुलिस को एक व्यक्ति पैदल आता दिखाई दिया। पुलिस पार्टी को देखकर जैसे ही वह भागने लगा तो पुलिस ने उसे काबू कर जब उसकी तलाशी ली तो जेब में से 250 ग्राम अफीम बरामद हुई। कथित आरोपी की पहचान सर्बजीत सिंह पुत्र संतोख सिंह निवासी गांव खैरा खुर्द जिला गुरदासपुर के तौर पर हुई है। 

आई.ओ. राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने गिरफ्तारी के उपरांत कथित आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी हुई है कि कथित आरोपी पिछले कितने समय से यह गोरखधंधा करता आ रहा है और यह अफीम कहां से लाने के उपरांत किसको सप्लाई करता है। पुलिस इसका पिछला रिकार्ड खंगालने में जुटी है। 

Vatika