84 के सिख विरोधी दंगेः केन्द्र सरकार की पहलकदमी से पहली बार मिला इंसाफ

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 05:24 PM (IST)

खन्ना(कमल): दिल्ली की अदालत द्वारा दिल्ली में सिखों के हत्याकांड के 2 आरोपियों को सजा सुनाने के फैसले का अकाली दल के नेताओं ने स्वागत किया है। उन्होंने जगदीश टाइटलर और सज्जन कुमार को भी जल्द सजा देने की मांग की है।

जिला प्रधान यूथ अकाली दल यादविन्द्र सिंह यादू ने कहा कि कांग्रेस की बेइन्साफी के कारण सिख कौम का अदालतों से विश्वास उठ रहा था परंतु भाजपा की केंद्र सरकार की पहलकदमी से पहली बार इंसाफ मिला है व न्याय की आस बंधी है। यादू ने कहा कि यदि कांग्रेस चाहती तो आज मिलने वाला इंसाफ बहुत पहले मिल गया होता लेकिन नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार द्वारा बनाई एस.आई.टी. ने यह केस दोबारा खोल कर इंसाफ की आस को जीवित रखा है। 

Vatika