चोरी व डकैती की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 व्यक्ति गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Nov 04, 2018 - 02:07 PM (IST)

खन्ना (कमल): खन्ना पुलिस ने पंजाब व हरियाणा में चोरियों और डकैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले 2 व्यक्तियों को काबू करके उनसे भारी मात्रा में घटनाओं को अंजाम देने वाला सामान व चोरी का मोटरसाइकिल बरामद करने का दावा किया है।

जिला पुलिस हैडक्वार्टर खन्ना में प्रैस कांफ्रैंस दौरान पंजाब के जेल विभाग के कैबिनेट मंत्री सुखजिन्द्र सिंह रंधावा ने बातचीत करते बताया कि खन्ना पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई, जब 2 नवम्बर को एस.एस.पी. ध्रुव दहिया के नेतृत्व व डी.एस.पी. (आई.) जसविन्द्र सिंह चीमा की निगरानी में डी.एस.पी. और थाना माछीवाड़ा साहिब के एस.एच.ओ. सुखनाज सिंह, सी.आई.ए. स्टाफ खन्ना के इंचार्ज इंस्पैक्टर बलजिन्द्र सिंह, इंस्पैक्टर अवतार सिंह, सहायक थानेदार राओवरिन्द्र सिंह पुलिस पार्टी सहित सी.आई.ए. स्टाफ खन्ना द्वारा मुकद्दमा नंबर 246 /02.11.2018 अ /ध &79 /बी /411 //171 /419 /420 /47& /476 /468 /471 भ /द थाना सदर खन्ना की जांच के संबंध में सूआ पुली गांव बघौर के पास दौराने तफ्तीश मौजूद थे।इस दौरान गांव रतनपालों वाली साइड सूए के क‘चे रास्ते द्वारा एक मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आ रहा था, जो पुलिस पार्टी को देखकर एकदम मोटरसाइकिल पीछे की ओर मोड़कर भागने लगा।

उसको पुलिस पार्टी की ओर से फुर्ती से काबू किया गया, जिसने अपना नाम जसवीर सिंह पुत्र नछत्तर सिंह निवासी रतनपालों थाना अमलोह जिला फतेहगढ़ साहिब बताया। उसका मोटरसाइकिल चैक किया तो उस पर जाली नंबर पी.बी. 26-जी-2580 लगा हुआ था। आरोपी से की गई पूछताछ दौरान यह खुलासा हुआ कि जसवीर सिंह और उसका भाई हरविन्द्र सिंह जो पिछले काफी अरसे से चोरियां, लूटपाट, बैंकों के ए.टी.एम. की तोडफ़ोड़, बैंकों में सेंधमारी आदि की वारदातें करने के आदी हैं। जसवीर सिंह ने बताया कि उसने अपने भाई हरविन्द्र सिंह के साथ मिलकर 22-23 फरवरी की मध्य रात्रि को आंध्रा बैंक रसूलड़ा में सेंध लगाकर लॉकरों को तोड़ उसमें से सोने के गहने व बैंक की सरकारी 12 बोर राइफल चोरी कर ली गई थी।इस संबंधी मुकद्दमा नंबर 44/2& फरवरी 2018 अ/ध 457/&80 भ/द थाना सदर खन्ना दर्ज करते हुए पुलिस ने जसवीर सिंह व उसके भाई हरविन्द्र सिंह को गिरफ्तार करके बैंक में से चोरी किए गहने व राइफल बरामद करवाई गई थी। इसके उपरांत आरोपियों को ज्यूडीशियल रिमांड पर केंद्रीय जेल लुधियाना में भेजा गया था।

इस दौरान 13 मई की शाम उक्त दोनों भाई मौका देखते हुए जेल से फरार हो गए थे।उन्होंने आगे बताया कि खन्ना पुलिस की ओर से काबू किए इन आरोपियों से बरामद किए सामान में हरियाणा पुलिस के ए.एस.आई. रैंक की वर्दी जिस पर हरियाणा पुलिस के बैज लगे हुए थे, एक त्रिमूर्ति, एक ड्रिल मशीन, बलविन्द्र सिंह के नाम का जाली आधार कार्ड, एक सिलैंडर, गैस कटर, रैगुलेटर मीटर वाला, 2 गैस पाइपें, लोहे की बड़ी-छोटी रॉड, सब्बल, हथौड़ा सहित दस्ता, एक लोहा काटने वाली आरी व 2 ब्लेड, एक छैनी, प्लास, एक गोलक, 105 विभिन्न तरह की चाबियां ताले खोलने वाली, 10,500 रुपए, विभिन्न कंपनियों के 11 मोबाइल फोन आदि शामिल हैं। उन्होंने आगे बताया कि जसवीर सिंह से पूछताछ उपरांत उसका भाई हरविन्द्र सिंह जो कुरुक्षेत्र जेल में बंद था, को मुकद्दमा नंबर 211 /18 अ /ध 379 बी /34 भ /द थाना सदर खन्ना में प्रोटैक्शन वारंट पर लेकर पूछताछ की गई है, जिनसे अहम खुलासे होने की संभावना है। 

Vatika