50 ग्राम स्मैक समेत 2 काबू

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2019 - 12:34 PM (IST)

खन्ना(कमल): पुलिस जिला खन्ना के एस.एस.पी. गुरशरनदीप सिंह ग्रेवाल की तरफ से नशे के खिलाफ शुरू की मुहिम के अंतर्गत खन्ना जिला पुलिस की तरफ से 2 नौजवानों को स्मैक समेत काबू करने का दावा किया गया। 

इस संबंधित जानकारी देते हुए पुलिस जिला खन्ना के वक्तों ने बताया कि सब-डिवीजन समराला के डी.एस.पी. हरिन्द्र सिंह मान के दिशा-निर्देशों पर थाना समराला प्रमुख सिकन्दर सिंह चीमा के योग्य नेतृत्व में पुलिस चौकी हैडों के इंचार्ज सहायक थानेदार चरनजीत सिंह और सहायक थानेदार जोगिन्द्र सिंह अपनी पुलिस पार्टी समेत संदिग्ध पुरुषों और वाहनों की चैकिं ग के संबंधी गांव शामगढ़-भगवानपुरा रोड पर गश्त कर रहे थे।

इस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार 2 व्यक्ति आते दिखाई दिए, जो पुलिस पार्टी को देख कर पीछे की ओर मुडऩे लगे तो मोटर साइकिल सवार व्यक्ति स्लिप हो जाने के  कारण गिर पड़े। जिस पर पुलिस पार्टी ने तुरंत कार्रवाई करते उनको काबू करके जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 50 ग्राम स्मैक बरामद हुई। कथित अरोपियों की पहचान रजिन्द्र सिंह निवासी समराला और अमनदीप सिंह निवासी गढ़ी तरखाणां के तौर पर हुई। उन्होंने आगे कहा कि ये व्यक्ति बाहर से स्मैक ला कर यहां बेचते थे। पुलिस ने कथित आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News