ठगी मारने के उद्देश्य से असली नोटों के बीच में रखी थी कागज की गड्डियां, 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2019 - 01:06 PM (IST)

खन्ना: खन्ना पुलिस ने स्थानीय प्रिस्टाइन माल के पास नाकाबंदी के दौरान एक कार में सवार 2 व्यक्तियों को, जोकि चंडीगढ़ की तरफ से आ रहे थे, को रोककर जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास असली नोटों की गड्डी के नीचे कागज की गड्डियां बरामद हुईं जो लोगों को ठगने के उद्देश्य से बनाई गई थीं।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने एस.एस.पी. गुरशरणदीप सिंह ग्रेवाल के निर्देशों पर जब प्रिस्टाइन माल के पास नाकाबंदी की हुई थी तो इस दौरान पुलिस ने रूटीन चैकिंग के अंतर्गत जब एक कार चालक को रोका तो पूछताछ के दौरान कार में बैठे दोनों व्यक्ति घबरा गए। इसी बीच जब उनकी कार की तलाशी ली गई तो कार में से पुलिस को असली नोटों के बीच खाली कागज लगाई एक के बाद एक कई गड्डियां बरामद हुईं। यह लोग लोगों को ठगने के उद्देश्य से खन्ना शहर आए थे और पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार यह दोनों युवक चंडीगढ़ से संबंध रखते हैं कुछ समय से खन्ना के नई आबादी में किराए के मकान में रह रहे थे। वहीं पुलिस अधिकारियों ने इस संबंध में अन्य कोई भी जानकारी देने से इंकार कर दिया।

Vatika