10 किलो 300 ग्राम चरस सहित 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Feb 12, 2019 - 10:48 AM (IST)

खन्ना(कमल): खन्ना पुलिस की तरफ से नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों के खिलाफ शुरू की मुहिम दौरान 2 व्यक्तियों के पास से 10 किलो 300 ग्राम चरस बरामद की है।

सब डिवीजन खन्ना के डी.एस.पी. दीपक राय ने बताया कि एस.पी. (आई.) जसवीर सिंह की निगरानी में डी.एस.पी. (आई) खन्ना जगविन्दर सिंह चीमा, डी.एस.पी. मनजीत सिंह, नार्कोटिक सैल खन्ना के थानेदार लाभ सिंह, थाना सिटी खन्ना-1 के एस.एच.ओ. थानेदार गुरजंट सिंह  समेत पुलिस पार्टी संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चैकिंग के सम्बन्ध में ललहेड़ी चौक खन्ना में मौजूद थे कि इसी दौरान ललहेड़ी रोड की तरफ से 2 व्यक्ति पैदल आते दिखाई दिए, जिनके पास एक बैग था, जो पुलिस पार्टी को देखकर घबराकर पीछे मुड़ गए, जिनको शक की बिनाह पर पुलिस पार्टी की तरफ से रोक कर उनका नाम पता पूछा।

जिन्होंने अपना नाम नन्द लाल पुत्र गजादर सिंह और पिंटू कुमार दास पुत्र रमाकांत दास वासी जिला गोपालगंज (बिहार) बताया। उक्त व्यक्तियों के बैग की तलाशी लेने पर उसमें से 10 किलो 300 ग्राम चरस (19 पैकेट) बरामद हुई।  दोनों आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 
 

Vatika