71,100 नशीले कैप्सूलों सहित 2 काबू

punjabkesari.in Wednesday, Dec 12, 2018 - 10:53 AM (IST)

खन्ना(कमल): पुलिस जिला खन्ना द्वारा समाज विरोधी तत्वों व नशीले पदार्थों का कारोबार करने वालों के खिलाफ शुरू की मुहिम के अंतर्गत नार्कोटिक सैल और थाना सिटी-2 पुलिस पार्टी ने विशेष नाकाबंदी दौरान यू.पी. से नशीले पदार्थों की बड़ी खेप ला रहे 2 व्यक्तियों को 71,100 कैप्सूलों सहित काबू कर लिया है। 

आज शाम यहां प्रैस कान्फ्रैंस दौरान पत्रकारों के साथ बातचीत करते एस.पी. (आई.) जसवीर सिंह ने बताया कि पंजाब पुलिस प्रमुख, डी.आई.जी. लुधियाना रेंज रणबीर सिंह खटड़ा व एस.एस.पी. खन्ना ध्रुव दहिया के दिशा-निर्देशानुसार नशों की तस्करी और गल्त तत्वों को काबू करने के लिए शुरू की मुहिम दौरान खन्ना पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई, जब उनकी निगरानी में डी.एस.पी. (आई.) जगविन्द्र सिंह चीमा, डी.एस.पी. सब डिवीजन खन्ना दीपक राय, थाना सिटी खन्ना-2 के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर जसवीर सिंह, नार्कोटिक सैल खन्ना के इंचार्ज इंस्पैक्टर मनजीत सिंह, थानेदार लाभ सिंह सहित पुलिस पार्टी ने जी.टी. रोड गांव अलौड़ में प्रिस्टाइन माल के सामने विशेष नाकाबंदी कर संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चैकिंग की। इस दौरान 2 लोग किसी अनजान वाहन से उतर कर पुलिस पार्टी को देखते ही पीछे मंडी गोबिन्दगढ़ वाली साइड की ओर चल पड़े, जिनके पास काले रंग के 2 बड़े बैग थे। 

पुलिस पार्टी द्वारा सुनील कुमार पुत्र शौकत मसीह निवासी मकान नंबर-606, वार्ड नंबर-2, माडल टाऊन धारीवाल (गुरदासपुर) और आशु मसीह पुत्र साब मसीह गांव आलोवाल (गुरदासपुर) को शक के आधार पर रोकते हुए उनकी एस.पी. (आई.) जसवीर सिंह की तरफ से तलाशी लेने पर उक्त लोगों के बैगों में से 71,100 नशीले कैप्सूल मार्का ट्रोमोडोल बरामद हुए।एस.पी. जसवीर सिंह के अनुसार उक्त लोगों ने पूछताछ दौरान बताया कि उन्होंने ये नशीले कैप्सूल सहारनपुर (यू.पी.) से सस्ते रेट पर लाकर जालंधर में महंगे दाम पर बेचने थे। उन्होंने बताया कि थाना सिटी खन्ना-2 ने दोनों को गिरफ्तार कर एन.डी.पी.एस. एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पूछताछ दौरान कई अहम खुलासे होने की संभावना है।

Vatika