सैनेटरी विभाग ने सब्जी मंडी में 2 क्विंटल प्लास्टिक के लिफाफे किए जब्त

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 08:33 PM (IST)

खन्ना (कमल): पंजाब सरकार की हिदायतों पर प्लास्टिक के लिफाफों पर लगाई पाबंदी के अंतर्गत आज नगर कौंसिल खन्ना के चीफ सैनेटरी इंस्पैक्टर हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में अमलोह रोड स्थित नई सब्जी मंडी और गुरु अमरदास मार्कीट में लगी किसान मंडी में छापेमारी करके करीब 2 किं्वटल प्लास्टिक के लिफाफे जब्त कर लिए गए हैं। 

प्राप्त विवरणों के अनुसार सरकार की हिदायतों पर नगर कौंसिल अधिकारियों की तरफ से अलग-अलग दुकानदारों की एसो. के साथ बैठकें करके पहले ही इन लिफाफों के प्रयोग को बंद करने बारे हिदायतें जारी की गई थीं और आज इसी लड़ी के अंतर्गत नगर कौंसिल अधिकारी ने पब्लिक स्थानों पर प्लास्टिक लिफाफों के खुलेआम किए जा रहे प्रयोग की सूचनाएं मिलने पर सब्जी मंडी में छापामारी कर अलग-अलग स्थानों से करीब 2 किं्वटल प्लास्टिक के लिफाफे अपने कब्जे में ले लिए और चेतावनी दी कि रेहडिय़ों या दूसरी दुकानों पर दोबारा प्लास्टिक के लिफाफे देखे गए तो उनके चालान भी काटे जाएंगे। उन्होंने ग्राहकों को भी घर से अपने बैग लाने की अपील की।

सेहत विभाग का काम करना पड़ रहा कौंसिल अधिकारियों कोबाजार में बिक रही गली सड़ी सब्जियों और फलों की जांच सेहत विभाग के अधिकारियों को करनी चाहिए। बरसात के दिनों के कारण पहले ही बीमारियां फैलने का खतरा बना हुआ है। दूसरी तरफ सेहत विभाग के अधिकारियों की तरफ से की लापरवाही लोगों की जान खौफ बन सकती है। परंतु लगता है कि सेहत विभाग को इसकी ङ्क्षचता नहीं है। आज सिविल सर्जन लुधियाना और संबंधित सेहत अधिकारियों की जगह पर कौंसिल के सैनेटरी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी ऐसी सब्जियों और फलों की दुकानों की जांच करते देखे गए और उनकी तरफ से गली सड़ी वस्तुओं को नष्ट भी करवाया गया। आज नगर कौंसिल के अधिकारियों की टीम में रवि पुरी, सुशील कुमार, सैनेटरी विभाग के कर्मचारियों के अलावा सफाई कर्मचारी भी उपस्थित थे।  

Punjab Kesari