कार व मोटरसाइकिल चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Aug 17, 2019 - 08:50 AM (IST)

खन्ना(कमल): पुलिस जिला खन्ना द्वारा समाज विरोधी अनसरों, चोरी व लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वालों के खिलाफ शुरू की मुहिम दौरान कारों तथा मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों से 12 कारों और 5 चोरीशुदा मोटरसाइकिलों का सामान तथा बड़ी संख्या में स्पेयर पार्ट्स प्राप्त करने का दावा किया है। 

आज यहां पुलिस जिला खन्ना के एस.पी. (आई.) जसवीर सिंह ने प्रैस-कॉन्फ्रैंस दौरान बताया कि पंजाब पुलिस प्रमुख दिनकर, लुधियाना रेंज के डी.आई.जी. रणबीर सिंह खटड़ा और पुलिस जिला खन्ना के एस.एस.पी. गुरशरनदीप सिंह ग्रेवाल के दिशा-निर्देशों अनुसार पुलिस जिला खन्ना द्वारा बुरे अनसरों को काबू करने के लिए शुरू की मुहिम दौरान पुलिस जिला खन्ना में हो रही व्हीकलों की चोरियों को रोकने तथा चोरों को नकेल डालने के लिए उन्होंने एस.पी. (आई.) जसवीर सिंह सब-डिवीजन खन्ना डी.एस.पी. दीपक राय की रहनुमाई में सी.आई.ए. स्टाफ खन्ना के इंचार्ज इंस्पैक्टर गुरमेल सिंह, थाना सिटी-1 के एस.एच.ओ. थानेदार लाभ सिंह की विभिन्न टीम का गठन किया गया था। इन टीमों को मुस्तैदी के साथ ड्यूटी करते उस समय बड़ी सफलता हासिल हुई, जब सहायक थानेदार सुराजदीन और सी.आई.ए. स्टाफ खन्ना नाकाबंदी करके शकी व्यक्तियों तथा व्हीकलों की चैकिंग कर रहे थे तो उक्त मुकद्दमे के कथित आरोपी मेजर सिंह उर्फ  बिट्टू पुत्र खरैती राम निवासी गांव माणकमाजरा थाना सदर खन्ना और अमनिन्द्र सिंह उर्फ मोनू पुत्र रणजीत सिंह निवासी गांव फतेहगढ़ न्योआ (फतेहगढ़ साहेब) चोरीशुदा हीरो हांडा मोटरसाइकिल जिसका जाली (नंबर प्लेट पी.बी. 26डी. 4964) पर आ रहे थे, जिनको काबू किया गया। 

पूछताछ दौरान उक्त आरोपियों ने बताया कि जीत सिंह पुत्र अर्जन सिंह निवासी गांव माणकमाजरा भी हमारे साथ मिलकर चोरियां करता है। एस.पी. जसवीर सिंह ने आगे बताया कि पुलिस द्वारा काबू किए तीनों ही कथित आरोपियों से प्राथमिक पूछताछ दौरान यह बात सामने आई है कि आरोपियों ने पिछले 7-8 महीनों से एक गोदाम गांव फतेहगढ़ न्यूआं, थाना खेड़ी नौध सिंह (फतेहगढ़ साहेब) में किराए पर लेकर वर्कशाप बनाई हुई थी, जहां उक्त आरोपियों द्वारा चोरीशुदा कारें और मोटरसाइकिलों को लाकर काटकर टुकड़े करके स्पेयर-पार्ट्स में बेचा जाता था। उन्होंने आगे बताया कि कथित आरोपियों द्वारा चोरी की गई कारों और मोटरसाइकिलों में से 2 कारों और 1 मोटरसाइकिल (चलती हालत में) प्राप्त किए हैं। उन्होंने बताया कि जांच दौरान यह बात सामने आई है कि उक्त आरोपियों द्वारा अब तक 17 वारदातें पुलिस जिला खन्ना तथा बाहर के जिलों में से ट्रेस हुई हैं। कथित आरोपियों से पूछताछ दौरान अहम खुलासे होने की संभावना है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News