270 नशीली शीशियों सहित 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Dec 18, 2018 - 12:13 PM (IST)

खन्ना(कमल): खन्ना पुलिस की तरफ से समाज विरोधी तत्वों और नशीले पदार्थों और दवाओं की तस्करी करने वालों के खिलाफ शुरू इस मुहिम में 3 व्यक्तियों को बिनरैकस की 270 नशीली शीशियों समेत गिरफ्तार किया है।

खन्ना पुलिस के एस.पी. (आई.) जसवीर सिंह ने बताया कि पंजाब पुलिस प्रमुख सुरेश अरोड़ा, डी.आई.जी. लुधियाना रेंज रणबीर सिंह खट्डा, एस.एस.पी. खन्ना ध्रुव दहिया के दिशा निर्देशों अनुसार (एस.पी. जसवीर सिंह), डी.एस.पी. (आई) खन्ना जगविन्द्र सिंह चीमा, डी.एस.पी. सब डिवीजन खन्ना दीपक राय, थाना सिटी खन्ना 2 के एस.एच.ओ. इंस. जसवीर सिंह के थानेदार बलविन्द्र सिंह समेत पुलिस पार्टी जी.टी. रोड खन्ना गांव अलौड़ में प्रिस्टाइन माल के सामने मोबाइल-नाकाबंदी करके एक वाहन पर 3 व्यक्तियों की चैकिंग करने के दौरान उक्त बैग में से 270 नशीली शीशियां मार्का बिनरैकस बरामद हुईं।

उक्त व्यक्तियों की पहचान शकीब पुत्र शौकत अली निवासी सरहन्दी दरवाजा मालेरकोटला, इमरान पुत्र फकीर मोहम्मद निवासी नजदीक लोहा बाजार मालेरकोटला और असलम पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी किलोगेट मालेरकोटला के रूप में हुई है। थाना सिटी खन्ना 2 पुलिस की तरफ से दोषियों को गिरफ्तार करके एन.डी.पी.एस. एक्ट की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज करके आगे वाली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Vatika