पुलिस के हाथ लगी सफलता, चोरी के मोटरसाइकिलों सहित 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2023 - 12:38 PM (IST)

खन्ना : पुलिस जिला खन्ना की एस.एस.पी. अमनीत कौंडल के दिशा-निर्देशों पर आपराधिक तत्वों के खिलाफ विशेष मुहिम के तहत पुलिस की टीम ने चोरी के 6 मोटरसाइकिलों सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान रविंदर सिंह उर्फ काला पुत्र धर्मपाल सिंह तथा शरण प्रीत सिंह उर्फ सन्नी पुत्र दलवीर सिंह निवासी बीजा तथा रंजीत सिंह उर्फ राजू पुत्र सुखचैन सिंह निवासी बरमालीपुर के तौर पर हुई। 

डी.एस.पी. करनैल सिंह ने बताया कि सदर थाना के एस.एच.ओ. गुरमीत सिंह तथा कोट पुलिस चौकी इंचार्ज सुखविंदरपाल सिंह की अगुवाई में पुलिस पार्टी ने यह सफलता हासिल की। सबसे पहले पुलिस ने हरजिंदर सिंह पुत्र जसवंत सिंह निवासी गांव कम्मा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों रविंदर सिंह उर्फ काला पुत्र धर्मपाल सिंह तथा शरण प्रीत सिंह उर्फ सन्नी पुत्र दलवीर सिंह निवासी बीजा के खिलाफ मामला दर्ज किया था। शिकायतकर्त्ता ने पुलिस को बताया था कि वह लकड़ मिस्त्री है। वह घुंगराली राजपूता में शमशेर सिंह के घर काम कर रहा था तो उसने अपना मोटरसाइकिल घर के बाहर खड़ा किया था। इस मोटरसाइकिल को किसी ने चोरी कर लिया था। जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का मोटरसाइकिल बरामद किया गया था। इसके बाद पूछताछ में इनके तीसरे साथी रंजीत सिंह का नाम सामने आया। उसे भी काबू किया गया। इनसे कुल 6 मोटरसाइकिल बरामद हुए। मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद आरोपी इन पर जाली नंबर लगाकर घूमते रहते थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 

News Editor

Kalash