चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, शहर में कई वारदातों को दे चुके अंजाम
punjabkesari.in Saturday, Feb 11, 2023 - 11:48 AM (IST)

खन्ना : पिछले दिनों से शहर में ऑटो स्वार चोरों ने आतंक मचा रखा था इस गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनकी पहचान विजय बहल उर्फ सोनू पुत्र हरीश बहल निवासी मकान नंबर 322, गुरु नानक मोहल्ला समराला रोड खन्ना, विजय सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गलवड्डी थेह गुरु नानक मोहल्ला खन्ना तथा गुरमीत सिंह उर्फ गुरु पुत्र बिक्रमजीत सिंह निवासी मकान नंबर 287 नजदीक कोठी नंबर 100 की बैकसाइड माडल टाउन समराला रोड खन्ना के तौर पर हुई। इनके खिलाफ राकेश कुमार पुत्र सूरज मल निवासी गली नंबर 4 गुलमोहर नगर खन्ना की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया।
शिकायतकर्त्ता के अनुसार उसने कृष्णा नगर की गली नंबर 4 में प्लाट खरीदा है और वहां पर मकान का निर्माण किया जा रहा है। इस प्लाट को लोहे का भारी भरकम गेट लगा हुआ था जिसका वजन करीब ढाई क्विंटल तथा रेट करीब 12 हजार रुपए है। कथित आरोपियों ने गेट चोरी कर लिया जिन्हें काबू किया गया। मामले की जांच कर रहे आई.ओ. मदन सिंह ने कहा कि पुलिस ने 2 कथित आरोपियों को मौके पर ही काबू कर लिया था। इनके तीसरे साथी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान 2 अन्य लोगों के नाम सामने आए हैं जिन्हें जल्द काबू कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here