पुलिस की कार्रवाई, चोरी के मोटरसाइकिलों सहित 4 काबू

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2023 - 02:17 PM (IST)

खन्ना : एस.एस.पी. अमनीत कौंडल की रहनुमाई में एस.पी. प्रज्ञा जैन और डी.एस.पी. करनैल सिंह के दिशा-निर्देश अनुसार बुरे अनसरों को काबू करने के लिए विशेष मुहिम चलाई गई है। इस मुहिम के अधीन थाना सिटी-2 के एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर कुलजिन्दर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने 4 आरोपियों को काबू कर उनके पास से 6 चोरी किए मोटरसाइकिल बरामद किए हैं।

इस सम्बन्धित हुई प्रैस-कॉन्फ़्रेंस के दौरान डी.एस.पी. करनैल सिंह ने बताया कि एस.एच.ओ. इंस्पेक्टर कुलजिन्दर सिंह के नेतृत्व में 20 जून को सहायक थानेदार जरनैल सिंह अमलोह चौक खन्ना मौजूद थे तो मुखबिर ख़ास की सूचना पर सुखविन्दर सिंह उर्फ सोनी पुत्र जसवीर सिंह निवासी मंडी गोबिन्दगढ़, मनदीप सिंह उर्फ गोगी पुत्र नाजर सिंह निवासी मंडी गोबिन्दगढ़ और जैकुर हुसैन उर्फ मौनी पुत्र राज मुहम्मद निवासी मंडी गोबिन्दगढ़ को समेत चोरी के मोटरसाइकिल सहित काबू किया। इनकी पूछताछ पर मुलजिम सुरेश कुमार उर्फ ज़िमी पुत्र छोटू राम निवासी गांव लाडपुर, मंडी गोबिन्दगढ़ को मुकदमे में नामजद करके 21 जून को गिरफ़्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि अब तक मुकद्दमे की तफ्तीश दौरान मुलजिमों के पास से कुल 6 चोरी के मोटरसाइकिल बरामद करवाए जा चुके हैं। आरोपियों का पुलिस रिमांड हासिल करके और गहराई के साथ पूछताछ की जाएगी। इसके अलावा आरोपियों के खिलाफ पहले कितने मुकद्दमे दर्ज हैं, सम्बन्धित रिकार्ड हासिल किया जा रहा है। मुकद्दमे की तफ्तीश गहराई के साथ हर पहलू से की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash