6 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर बरामद किए 62.30 लाख

punjabkesari.in Thursday, Mar 21, 2019 - 11:51 AM (IST)

खन्ना (कमल): खन्ना पुलिस द्वारा 2 अलग-अलग मामलों में 6 व्यक्तियों से 62.30 लाख रुपए की राशि बरामद की गई है। पहले मामले संबंधी जानकारी देते हुए एस.एस.पी. खन्ना ध्रुव दहिया ने बताया कि मुकेश कुमार एस.पी. (उको), मनजीत सिंह डी.एस.पी. (स्पैशल ब्रांच) खन्ना सहित पुलिस पार्टी द्वारा नाकाबंदी दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग की जा रही थी तो एक कार को शक के आधार पर रोककर तलाशी लेने के उपरांत कार से 49.80 लाख रुपए की भारतीय करंसी प्राप्त हुई। 

कार सवार 3 व्यक्तियों की पहचान मनोज कुमार पुत्र सरवन लाल निवासी दिल्ली, विशात अरोड़ा पुत्र मनोज कुमार निवासी मानसरोवर गार्डन दिल्ली और नरिन्द्र सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी राजागढ़ राजौरी गार्डन नई दिल्ली के रूप में हुई। दूसरे मामले में एस.एस.पी. खन्ना ने बताया कि मुकेश कुमार पुलिस कप्तान (उको), मनजीत सिंह उप-पुलिस कप्तान (स्पैशल ब्रांच) पुलिस पार्टी द्वारा प्रिस्टीन माल जी.टी. रोड (अलौड़) खन्ना में नाकाबंदी दौरान गोबिन्दगढ़ की ओर से आ रही एक कार को रोककर चैक किया गया तो 12.50 लाख रुपए की भारतीय करंसी बरामद हुई। 

कार सवार 3 व्यक्तियों की पहचान गौरव पुत्र राम लाल, आशु गोयल पुत्र राज कुमार गोयल, राज कुमार पुत्र मङ्क्षहद्र सिंह निवासी यू.पी. के रूप में हुई। इन्कम टैक्स (इन्वैस्टिगेशन विंग) लुधियाना के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर उक्त 6 व्यक्तियों समेत प्राप्त करंसी को अगली कार्रवाई के लिए उनके हवाले किया गया।

Vatika