स्कूल में पढ़ते युवक को टीचर से हुआ प्यार, पढ़ें कहानी का खौफनाक अंत

punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2024 - 10:08 AM (IST)

खन्ना: पुलिस जिला खन्ना के गांव जटाणा का एक युवक नहर में कूद गया। मामला स्कूल की ही एक टीचर से प्रेम संबंधों का बताया जा रहा है। नहर में बहे युवक के परिवार का आरोप है कि टीचर का पति और देवर उनके बेटे को धमका रहे थे जिससे डर के मारे करणप्रीत सिंह ने नहर में छलांग लगा दी।

उसका कोई सुराग नहीं मिला है। वहीं इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। रणधीर सिंह ने बताया कि उनका बेटा करणप्रीत सिंह गांव के सरकारी स्कूल में पढ़ता था। हाल ही में 12वीं पास की। इस घटना के बाद ही उन्हें पता चला कि करणप्रीत सिंह के स्कूल की एक टीचर के साथ प्रेम संबंध थे।

PunjabKesari

इसके बारे में टीचर के परिवार को पता लगा तो टीचर के पति व देवर कई दिनों से करणप्रीत सिंह को फोन पर धमकियां दे रहे थे। इसकी रिकार्डिंग पुलिस को दी गई है। करणप्रीत सिंह कोट गंगूराय से बाइक पर अपने रिश्तेदार के साथ गांव आ रहा था। कटाणी नहर पुल के पास करणप्रीत ने नहर में छलांग लगा दी।

इसे लेकर कटाणी चौकी में पुलिस के पास शिकायत दी है। फिलहाल दोराहा नहर में करणप्रीत की तलाश की जा रही है। करणप्रीत की दादी सुखदेव कौर और चाची ममता ने कहा कि इस पूरी घटना के लिए टीचर और उसके परिवार के लोग जिम्मेदार हैं। कूमकलां थाना एस.एच.ओ. कुलबीर सिंह ने बताया कि 2 दिनों से करणप्रीत की तलाश कर रहे हैं। फिलहाल कोई सुराग नहीं मिला। परिवार वालों के बयान दर्ज करके बनती कार्रवाई की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News